गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी, हाथियों ने एक बच्ची को कुचला, बच्ची की मौत…..

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)-गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हाथियों के आतंक लगातार बदस्तूर जारी है। जहां दो हाथियों ने गांव की बच्ची को कुचल दिया है जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई। आपको बता दें कि मरवाही क्षेत्र में अब भालू के बाद हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अमूनन हर वर्ष कई लोग इसके ग्रास में आकर मौत के मुह में समा जाते हैं। इससे क्षेत्र में दहशत का मौहाल रहता है।

दरअसल पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही वन मंडल के अंतर्गत ग्राम रूमगा का है। जहाँ मिली जानकारी के अनुसार एक 8 साल की बच्ची को हाथी ने कुचल दिया। जिससे उसकी घटना स्थल ओर ही मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में दहशत का मौहाल है। वही आपको बता दें कि यह दो हाथियों का दल शनिवार को पसान रेंज से मरवाही वन मंडल में चले आए थे। जिस पर वन विभाग के द्वारा इन हाथियों पर निगरानी रखी जा रही थी। लेकिन अब हाथियों के आतंक के कारण ग्रामीण बच्ची के कुछ ले जाने से मौत हो गई है। वहीं इस सबंध में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने क्षेत्र वासियों की मन्शा अनुरूप जब यहाँ हाथियों से बचाव के लिए विधानसभा में प्रश्न भी किया तो वन मंत्री द्वारा कोई ठोस जवाब भी नही दिया गया और प्रश्न को लीपापोती कर जवाब दिया गया। नही कोई कॉरिडोर बनाने की बात की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button