छत्तीसगढ़

2 दिनों से रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 3 पर मधुमक्खियों का आतंक, 5 से अधिक लोग घायल

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : पिछले दो दिनों से बिलासपुर रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 3 के पास मधुमक्खी का आतंक मचा हुआ है। कोई खुद को बचाये हुए भागते नजर आ रहा है तो कोई कपड़े ओढ़कर अपनी जान बचाता नजर आता है। रेलवे स्टेशन में लगे छत्तों से अचानक मधुमक्खियां उड़ने लगती है जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है। दो दिनों में इस घटना में 5 से अधिक लोग घायल हुए है।

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पिछले 2 दिनों से कोहराम मचा हुआ है। दरअसल गेट नंबर 3 के पास मधुमक्खी के चार बड़े छत्ते हैं जिसके चलते यहां से आने जाने वाले यात्री व राहगीरों को ये मधुमक्खीयां अपना निशाना बना रहे हैं। दरअसल जिस जगह पर मधुमक्खी का छत्ता है वहां पर से रेलवे के कई केबल तार गुजर रहे है ।

जैसे ही हवा चलती है तार छत्ते से टकरा जाते है जिसके बाद मधुमक्खियां उड़ने लगती है। मधुमक्खियां ऑटो स्टैंड, साइकिल स्टैंड के अलावा यहां आने जाने वाले यात्रियों को निशाना बना चुके हैं लगभग 5 से अधिक यात्रियों पर मधुमक्खियाँ हमला कर चुकी है।उसके बाद भी इनके छत्ते को हटाने की ओर रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है।

मधुमक्खियों को उड़ते देख यात्रि इधर उधर भागते नज़र आते हैं।दो दिनों से दोपहर में करीब 30 मिनट तक यह घटनाक्रम चलता  है। इधर कई लोगों ने अपने बैग से कपड़े और चादर निकालकर खुद को बचाने की काेशिश की। यात्री स्टेशन के बाहर खुद को मधुमक्खियों से अपनी जान बचाते नजर आ रहे है जिस ओर अधिकारियों को ध्यान देने की ज़रूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button