छत्तीसगढ़बिलासपुर

हरेली तिहार से शुरू होता है हमारे छत्तीसगढ़ के तीज तिहार-बैजनाथ चंद्राकर

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर  :बिलासा कला मंच द्वारा हर वर्ष छत्तीसगढ़ का पहिली पारंपरिक त्यौहार हरेली बड़े ही धूमधाम और अनोखे अंदाज से पारिवारिक वातावरण में मनाया जाता है।इस वर्ष यह आयोजन ऐतिहासिक नगरी माँ डिडनेश्वरी के धाम मल्हार में आयोजित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली तिहार को एक बार फिर से जनमानस तक पहुंचा दिए हैं।

Advertisement

हरेली तिहार को छत्तीसगढ़ का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर इस त्यौहार की गरिमा को बढाये हैं।आज छत्तीसगढ़ी संस्कृति का मान बढा है। बिलासा कला मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने कहा कि  हरेली त्यौहार के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाया है। बिलासा कला मंच हर वर्ष इस दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित कर छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़ने का प्रयास करती है।

Advertisement
Advertisement

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति हरेली से शुरू होकर होली में समाप्त होता है और हमे अपनी हर संस्कृति से हमे कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। समारोह को समाजसेवी मनोहर कुर्रे,डॉ चंद्रप्रकाश देवरस और मंदिर समिति के उपाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद कैवर्त,संजीव पांडेय ने भी संबोधित किए।

Advertisement


मल्हार दर्शन और माँ डिडनेश्वरी देवी के दर्शन पश्चात माँ डिडनेश्वरी मंदिर के प्रांगण में आयोजित कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम रश्मि गुप्ता, द्वितीय कमलेश पाठक, नीबू चम्मच दौड़ में अंजली मौर्य, द्वितीय आरती झा,गेड़ी दौड़ में प्रथम यशवंत साहू,द्वितीय प्रदीप निरनेजक,नारियल फेंक प्रतियोगिता में प्रथम बीनू नेताम,द्वितीय श्यामकार्तिक रहे।रस्साखींच प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग अव्वल रहे।इस अवसर पर मल्हारगढ़ की कहानी के लेखक राजेश पांडेय, जैविक खेती, पांच रंग के गोभी उगाने वाले कृषक जदुननंदनप्रसाद वर्मा,खैरागढ़ वि वि से संगीत में स्वर्णपदक विजेता शिक्षक मनोज पांडे,राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े शिक्षक करुणेश नापित,वरिष्ठ साहित्यकार, समाजसेवी,पुरातत्व वेत्ता संजीव पांडेय का सम्मान किया गया।

Advertisement

बिलासा कला मंच के कलाकारों ने पारंपरिक गीत संगीत तथा दिनेश गुप्ता ने पंडवानी की प्रस्तुती दी ।कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष महेश श्रीवास और आभार प्रदर्शन सचिव रामेश्वर गुप्ता ने किया।इस अवसर पर मंच के पदाधिकारी सर्वश्री राघवेंद्रधर दीवान,राजेन्द्र मौर्य, डॉ सुधाकर बिबे,केवलकृष्ण पाठक,दिनेश्वर जाधव, सतीश पांडे,विश्वनाथ राव,यश मिश्रा, देवानंद दुबे,अश्विनी पांडे,सुनील तिवारी,अनूप श्रीवास,बद्री कैवर्त, सहदेव कैवर्त, ओमशंकर लिबर्टी, सतीश ठाकुर,राजेंद्र सूर्यवंशी, उमेंद् यादव,थानुराम लसहे,भरत मस्तुरिया,शैलेष कुम्भकार,शरद यादव,शिशिर मौर्य,जवाहर यादव, धर्मवीर साहू,अनुराग वर्मा,श्रीमती शोभा बिबे,मधु मौर्य,पुष्पा श्रीवास,मंजू यादव,रश्मि गुप्ता, संगीता तिवारी, कमलेश पाठक,सीमा पांडेय,चंदा ठाकुर,अंजली कुशवाहा, रेवती मरावी,प्रियंका साहू,स्वाती निरनेजक,द्रोपदी देवरस सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button