अम्बिकापुर

सिद्धी आजीविका संकुल संगठन ने किया शिविर का आयोजन स्वास्थ्य परीक्षण सहित हकदारी योजनाओं के संबंध में दी गई जानकारी

Advertisement

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर (सरगुजा) जंप क्षेत्र के वनांचल ग्राम पंचायत कुन्नी में 10 जनवरी दिन मंगलवार को सिद्धि आजीविका संकुल संगठन के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर हकदारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुन्नी क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायतो के विधवा दिव्यांग जनों एवं वृद्धजनों का स्क्रीनिंग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय के मार्गदर्शन में सिद्धि आजीविका संकुल संगठन के द्वारा ग्राम कुन्नी में शिविर आयोजित कर विकासखंड के 20 ग्राम पंचायतों के विधवा दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों का स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा पेंशन, आधार, परिचय पत्र, विधवा, परित्यागता, दिव्यांग पेंशन से संबंधित हकदारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सूची तैयार कर शासन को भेजकर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जा सके। इसी के साथ सभी वृद्धजनो, विधवा दिव्यांग जनों को स्वयं सहायता समूह में जुड़े रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया है। ताकि बिहान योजना के तहत शासन के योजनाओं का लाभ हम उन तक पहुंचा सकें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निशुल्क दवा का वितरण किया गया है उपस्थित ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। जिला आधिकारी डिपीएम देवेंद्र पटेल, डीपीएम संतोष दुबे, औषधि चिकित्सा अधिकारी डॉ यूके साहू, सावन कुमार पांडेय एवं बिहान योजना के समस्त अमला शिविर में उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button