रायपुर

शैलेष पांडे ने बिलासपुर एयरपोर्ट में नाईट लैंडिंग और फोर सी कैटेगरी को लेकर सदन में पूछा सवाल….

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – श्री शैलेश पांडे द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि बिलासपुर एयरपोर्ट को 4C – IFR श्रेणी में विकसित करने की संभावना के परीक्षण हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के विषेषज्ञ दल से दिसम्बर 2021 में एयरपोर्ट का प्री – फिसीबिलिटी स्टडी करवाया गया है । अध्ययन प्रतिवेदन अनुसार 4C – IFR श्रेणी में एयरपोर्ट विकास के पूर्व 3C – IFR श्रेणी मापदण्ड अनुसार एयरपोर्ट में रात्रि उड़ान संचालन की सुविधा विकसित करने हेतु लाईटिंग का कार्य किया जाना है।

इस हेतु प्राप्त प्राक्कलन का परीक्षण किया जा रहा है । भविष्य में एयरपोर्ट में बढ़ने वाले ट्रैफिक की संभावना को देखते हुये 4C – IFR श्रेणी मानक अनुसार 300 यात्रियों के आगमन तथा 300 यात्रियों के प्रस्थान की क्षमता युक्त नवीन टर्मिनल भवन के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा कंसल्टेण्ट के माध्यम से DPR तैयार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button