देश

बेशरम रंग’ विवाद पर बोले शाह रुख खान, सोशल मीडिया से बढ़ती है नेगेटिविटी

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली :  बेशरम रंग शाह रुख खान की फिल्म पठान का गाना है, जिसे लेकर काफी विवाद हो रहा है। अब इस पर शाह रुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम में इस विषय पर संबोधित करते हुए कहा, ‘दुनिया चाहे कुछ भी करें लेकिन मेरे जैसे लोग हमेशा सकारात्मक रहेंगे।’

इसके पहले उन्होंने कहा था, ‘सोशल मीडिया पर मतों का दायरा काफी संकरा होता है। वह मानवीय स्वभाव को लिमिट करने का प्रयास करता हैं। मैंने कहीं पढ़ा है कि सोशल मीडिया के उपयोग से नेगेटिविटी बढ़ती है। इसके चलते भेदभाव और बांटने की प्रवृत्ति में भी बढ़ोत्तरी होती

शाह रुख खान ने 28वें इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का किया उद्घाटन


गौरतलब है कि शाह रुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने मिलकर 28वें इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का गुरुवार को उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने रानी मुखर्जी, महेश बाबू, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और क्रिकेटर सौरव गांगुली भी उपस्थित थे। शाह रुख खान ने इस अवसर पर ब्लैक थ्री पीस सूट पहन रखा था। वहीं रानी मुखर्जी ने ब्लैक कलर की साड़ी पहन रखी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button