बिलासपुर

पैसों की अवैध वसूली और मारपीट करने वाला आदतन बदमाश ऋषभ पनीकर को सरकण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार….

Advertisement

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – अवैध वसूली,जमीन मे कब्ज़ा और लोगो को डरा धमकाकर पैसा वसूली करने वाले आदतन बदमाश ऋषभ पनिकर के खिलाफ प्रशासन ने जिला बदर की कार्रवाही की थी.उसके बाद भी वह अपने हरकतो से बाज नहीं आ रहा था.22 फरवरी को ऋषभ पनिकर ने फिर मोपका स्थित एक कार्यलय मे जाकर जमीन को लेकर पैसे की मांग की, और नहीं देने पर दिनेश घोरे और एक अन्य से मारपीट की. मामले मे सरकंडा थाने मे हुई शिकायत के बाद आरोपी ऋषभ पनिकर और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने भयादोहन, मारपीट सहित कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया.घटना करने के बाद आदतन अपराधी ऋषभ पनिकर पुलिस की डर से रायपुर भागना चाहा जिसे हिर्री पुलिस की मदद से प्रभारी सरकंडा प्रशि.उ.पु.अ. रोशन आहुजा ने गिरफ़्तार कर धारा 294, 506, 323, 384, 34 की धाराओं के तहत कार्रवाही की.

Advertisement
Advertisement

आदतन अपराधी ऋषभ की खिलाफ दर्ज मामले :- आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में 6, तोरवा में 2, सकरी में 1 एवं सरकण्डा में इस अपराध के अलावा 3 अपराध इस प्रकार कुल 12 अपराध दर्ज होने पर जिला बदर की कार्यवाही की गई,जिसमें आरोपी माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर 06 दिवस के छूट पर दिनांक 19.02.2024 से 24.02.2024 तक के लिए अपने सकुनत आया था,जो छूट पर जिले में आकर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुये पुनः अपराध घटित किया है जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Advertisement

सुपारी लेकर देता है घटना को अंजाम :- आदतन अपराधी ऋषभ पनिकर सुपारी लेकर लोगो का काम करता है. इसके एवज मे वह लाखो रुपये लेता है. न्यायालय के आदेश पर मिले छूट के बाद आते ही वाह लोगो को डराने धमकाने लगा.नतीजा यह रहा की अब उसे फिर जेल की हवा खानी पड़ी.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button