खेल

ऋषभ पंत देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट किए गए….लिगामेंट चोट की होगी सर्जरी

(शशि कोन्हेर) : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 4 जनवरी 2023 को देहरादून के मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट किया गया। वह कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट में भर्ती होंगे। प्रसिद्ध स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक डॉ दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में यहां उनका इलाज होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जानकारी दी है कि लिगामेंट इंजरी के लिए पंत की सर्जरी होगी। उन्हें विदेश भी भेजा जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि ऋषभ पंत को लिगामेंट इंजरी के ट्रिटमेंट के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। वह बीसीसीआई के पैनल में शामिल प्रसिद्ध स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक डॉ दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में रह सकते हैं। यदि सर्जरी की जरुरत पड़ी तो उन्हें ब्रिटेन या अमेरिका भेजा जा सकता है।

बता दें कि 30 दिसंबर को ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे। दिल्ली से रुड़की जाते वक्त उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और जलकर पूरी तरह खाक हो गई। इस दौरान उनके सिर, पीठ और पैर में चोट आई। ऋषभ पंत के दाएं घुटने में लिगामेंट टियर है। लिगामेंट टियर से उबरने में 2 से 6 महीने का वक्त लगता है।

केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के कारण ऋषभ पंत की चोट का इलाज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कराएगा। उनके घुटने और टखने का एमआरआई (MRI) नहीं किया जा सका क्योंकि काफी सूजन थी। किसी भी केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर का किसी भी खेल संबंधित चोट का उपचार बीसीसीआई के तय डॉक्टर करत हैं। डॉ नितिन पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में खेल और चिकित्सा विज्ञान टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button