छत्तीसगढ़

अघरिया समाज के पारंपरिक नृत्य सपरदा के साथ ग्राम हरदाडीह में रथयात्रा संपन्न

(शशि कोन्हेर) : आषाढ़ शुक्ल द्वितीया एवं दसमी को भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा का आयोजन किया जाता है। रथयात्रा का मुख्य आयोजन जगन्नाथपुरी ओडिशा में होता है साथ ही साथ इसी दिन जगन्नाथ मंदिर स्थित ग्रामों में भी इसका आयोजन किया जाता है।


हमारे अघरिया समाज का पुरातन लोकनृत्य *सपरदा* है जिसे रथयात्रा के दौरान भगवान महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की आराधना करते हुए किया जाता है। यह नृत्य अब विलुप्ति की कगार पर है लेकिन हमारे अखिल भारतीय अघरिया समाज बिलासपुर ग्रामीण क्षेत्र के कुछ गांव यथा खमतराई, डभहीपारा, हरदाडीह ,जयरामनगर, खैरा ,हिर्री इत्यादि के हमारे अघरिया सामाजिक बंधुओं द्वारा हमारी मूल संस्कृति को बचाकर रखते हुए हर वर्ष रथयात्रा में इस नृत्य के साथ भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की आराधना की जाती है।


इस वर्ष हमारे अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री डोलनरायण पटेल जी के नेतृत्व में ग्राम हरदाडीह जिला बिलासपुर के सामाजिक बंधुओं ने आज दिनांक 09/07/22 को रथयात्रा का आयोजन कर क्षेत्र के सामाजिक जनों को आमंत्रित किया गया था जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकारते हुए  आकर भगवान कि दर्शन किया।


  भगवान श्री जगन्नाथ, दाऊ बलराम और बहन सुभद्रा की मूर्तियों को  पूजा पाठ करते हुए रथ में आसीन कराकर कीर्तन मंडली के साथ पूरे ग्राम का भ्रमण किया गया। *छेरा पहरा* की रस्म क्षेत्र अध्यक्ष श्री डोलनरायण पटेल जी द्वारा निभाई गई।


इस रथयात्रा में सपर्दा नृत्य के साथ महाप्रभु जगन्नाथ की आराधना करने के लिए अखिल भारतीय अघरिया समाज बिलासपुर ग्रामीण इकाई के ग्राम हरदाडीह से नृत्य कलाकार श्री भुवनलाल  पटेल ,सुंदर लाल पटेल, नरसिह पटेल, सहसराम पटेल , रामदयाल पटेल, टिकाराम पटेल,पदुम  पटेल, प्रहलाद पटेल, राकेश पटेल, कन्हैया पटेल, चंदन पटेल, प्रेम पटेल, धनकुमार  पटेल, मनोहर पटेल,पितामबर पटेल, विजय पटेल, बिरेन्द पटेल, गयाराम पटेल, रोहित लाल पटेल, यसपाल  पटेल, डोलनरायण पटेल, धर्मेंद्र पटेल, केशर पटेल, सदानंद पटेल, संतोष पटेल, टिकेस्वर पटेल, भुवन पटेल, अंकित पाण्डेय के साथ ही साथ ग्राम के युवाओं और नारी शक्तियों की महती भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button