छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खुड खुड़िया जुआ में हुई कार्यवाही  8 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे हजारों रूपए हुए जब्त

(प्रदीप भोई) : शहर में चल रहे अवैध गतिविधियों जुआ ,  सट्टा , गांजा , सहित नशीले पदार्थो , की  पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल ने जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों तथा सायबर सेल महामुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। जिस बालोदा  पुलिस चौकी को  मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम सेमलिया में खुडखुड़िया जुआ का फड लगा हुवा है ।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर  सायबर सेल महासमुन्द की टीम व बलौदा चौकी , थाना सरायपाली पुलिस की टीम को पकडने हेतु निर्देशित किया  गया।  जिसके बाद साइबर सेल और थाने की संयुक्त टीम ने गांव में छापे मार कार्रवाई की खिलाडी इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाते थे ।

Advertisement
Advertisement

सायबर सेल महासमुन्द की टीम व चौकी बलौदा, थाना सरायपाली पुलिस की टीम के लिए यह एक चुनौती थी सायबर सेल महासमुन्द पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर बाईक व कार के माध्यम से गाॅव के फड तक पहुची और चारों ओर से घेराबंदी कर 08 जुआडियों को पकडा गया।

Advertisement

जिसमें (01) परमानन्द प्रधान रामपुर थाना पिथौरा (02) तिलक राम कोलता  रामपुर थाना पिथोरा  (03) सुरेश प्रधान  (04) रितेश साहू बांजीबहल थाना सिंघोडा  (05) चंद्रहास भोई  भूतिया चैकी बलोदा (06) भोजराज बारीक  मुड़पाहर थाना सराईपाली (07)  अमित भोई  मुड़पाहर थाना सरायपाली (08) विकास साहू  बांजीबहल थाना सिंघोडा जिला महासमुंद के निवासी है। जुआरियों के कब्जे से  नगदी रकम 21,125/- रूपये, 6 नग खुडखुडिया गोटी, 1 नग खुडखुडिया पट्टी, 6 नग मोबाईल, 1 नग गैंस लाईट बत्ती मिला जिसे जप्त कर धारा 13(क) जुआ एक्ट के तहत् थाना सरायपाली में कार्यवाही की गई है।

Advertisement

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटले, अनु0अधिकारी(पु) महासमुन्द सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक, सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उनि यू.आर. साहू, सउनि ललित चन्द्रा आर0 हेमन्त नायक, डिग्री लाल नंद, चन्द्रमणी यादव, देव कोसरिया, विरेन्द्र साहू, त्रीनाथ प्रधान, मुकेश चन्द्राकर, संदीप भोई, छत्रपाल सिन्हा, सौरभ तोमर, अभिषेक राजपूत,एवं थाना सरायपाली व चौकी बलौदा पुलिस के द्वारा किया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button