खेल

सौरव गांगुली की भविष्यवाणी….वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये टीमें


(शशि कोन्हेर) : भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है जो भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। शनिवार को 51 साल के हुए गांगुली ने सेमीफाइनल के लिए कुल 5 टीमें चुनी है जिनके बीच आखिरी चार पायदान के लिए टक्कर हो सकती है। इसी के साथ दादा ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स मैदान पर हो।

गांगुली ने एक इंटरव्यू में सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘यह कहना बहुत मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत तीन प्रबल टीमें हैं, आप इन बड़े मैचों में न्यूजीलैंड को कभी भी कम नहीं आंक सकते। मैं पांच चुनूंगा और इसमें पाकिस्तान को भी शामिल करूंगा। बेहतर होगा कि पाकिस्तान क्वालीफाई कर ले ताकि ईडन गार्डन्स में हमारा भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल हो सके।’

बता दें, वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा। वहीं टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर से करेगी। वहीं चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भारत 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगा।

आईसीसी ने शेड्यूल का ऐलान करते हुए बताया है कि अगर सेमीफाइनल मैच में भारत की टीम पहुंचती है तो भारत की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही मुकाबला खेलेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम क्वॉलिफाई करती है तो उसका मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में आयोजित होगा। वहीं, दोनों टीमें अगर आमने-सामने होती हैं तो फिर ये मैच कोलकाता में ही आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button