देश

गुवाहाटी में पठान फिल्म रिलीज से पहले जलाया गया पोस्टर.. गुजरात में सिनेमाघर मालिकों ने मांगी सुरक्षा..

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान के रिलीज होने से पहले गुवाहाटी में कल रात एक दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों ने फिल्म के पोस्टर जला दिए. जानकारी के अनुसार शहर के नरेंगी इलाके में एक सिनेमा हॉल के अंदर लगे पोस्टरों को जलाया गया है. ये फिल्म अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है. घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. जिनमें भगवा रंग में कुछ लोग पोस्टरों को आग लगा रहे हैं. साथ ही सिनेमा घर के फर्नीचर को भी तोड़ रहे हैं. खुद को बजरंग दल का सदस्य बताते हुए इन लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए और चेतावनी दी कि इस फिल्म को राज्य में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे.

Advertisement


बता दें कि हाल ही में गुजरात में विभिन्न मल्टीप्लेक्स मालिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी से मुलाकात की और दक्षिणपंथी समूहों के विरोध का सामना कर रही शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ प्रदर्शित करने वाले सिनेमाघरों की सुरक्षा की मांग की थी. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ गुजरात (एमएजी) के अध्यक्ष मनुभाई पटेल ने बताया कि बैठक के दौरान मंत्री ने फिल्म की रिलीज को लेकर सिनेमा प्रदर्शकों को धमकी देने वाले समूहों से मल्टीप्लेक्स थिएटरों की सुरक्षा का आश्वासन दिया.

Advertisement
Advertisement

इस बीच, बजरंग दल ने कहा कि वह फिल्म को गुजरात के सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने देने के अपने फैसले पर अडिग है क्योंकि फिल्म का एक गाना हिंदू धर्म का ‘अपमान’ करता है. खान और उनकी फिल्म ‘पठान’ को ‘बेशर्म रंग’ गाने में पादुकोण को भगवा बिकनी में दिखाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button