देश

ईवीएम बेचारी… आखिर एग्जिट पोल में पिछड़ने से बौखलाए अखिलेश यादव ने, ईवीएम में धांधली का आरोप लगा ही दिया….

(शशि कोन्हेर) : लखनऊ – पांच राज्यों के चुनाव में लोग एक बात को लेकर काफी आश्चर्य बता रहे थे कि इस चुनाव में अभी तक ईवीएम मशीन या उसके जरिए धांधली का कोई बड़ा आरोप अब तक नहीं लगा था। लेकिन अब यूपी के एग्जिट पोल में समाजवादी पार्टी के पिछड़ने से बौखलाए अखिलेश यादव ने आखिर ईवीएम की धांधली का मुद्दा उठा ही दिया। इतना ही नहीं बौखलाहट में अखिलेश यादव और क्या-क्या कहा गए इसे पढ़ें… उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी की जीत की भविष्यवाणी को भी इसी साजिश का एक हिस्सा बताया है। अखिलेश ने मंगलवार शाम लखनऊ में पत्रकार वार्ता कर कहा कि यह लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है और अब बदलाव के लिए क्रांति करनी होगी।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव पर मतगणना में गड़बड़ी की कोशिश के आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह जिलों में फोन करके मतगणना प्रक्रिया को धीरे करने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वाराणसी में ईवीएम की एक गाड़ी पकड़ी गई, दो भाग गईं। यदि सरकार वोट की चोरी नहीं कर रही थी तो बताए दो गाड़ियां क्यों भागीं। सुरक्षा का इंतजाम क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बनारस के अलावा बरेली में ईएवीएम के तीन बाक्स और 500 बैलेट पकड़े गए। इसके अलावा सोनभद्र में घोरावल के एसडीएम ईवीएम पकड़ी गई।

सपा अध्यक्ष ने सोमवार को विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल्स में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से ऐसी धारणा बनाना चहते हैं कि भाजपा जीत रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button