छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

पीकअप चोरी करने वाले 04 आरोपियों को पकड़ने में थाना डभरा पुलिस को मिली सफलता

(हेमन्त पटेल) : जांजगीर- चम्पा : प्रार्थी गौरीशंकर पटेल उम्र 61 वर्ष निवासी छवारीपाली ने थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.जुलाई.22 को रात्रि इसके घर के पास खड़ी पिकप वाहन को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

Advertisement


प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना डभरा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही फूटेज के आधार पर संदेहियों के संबंध में पता चलने पर संदेही सहनूराम सिदार उम्र 22 वर्ष निवासी परसापाली थाना चन्द्रपुर के घर दबिश देकर दिनांक 15.जुलाई.22 को पुलिस हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपने साथी मंजित जांगडे उम्र 19 वर्ष निवासी परसापाली थाना चन्द्रपुर के साथ घटना दिनांक को सायकल से घटना स्थल जाकर गांव में रेकी कर पिकअप वाहन को शार्ट करके चालू कर पीकअप को ग्राम टांगरटोली जिला जशपुर में अपने साथी अख्तर खान के पास छोड़कर आना बताया।आरोपियों की धरपकड़ हेतु डभरा थाना प्रभारी अमित सिह के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया था।

Advertisement
Advertisement

सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपियों को पहचान कर दिनांक 20.जुलाई.22 को विशेष टीम को जिला जशपुर भेजकर आरोपी. मंजित जांगडे उम्र 19 वर्ष निवासी परसापाली थाना चन्द्रपुर , अख्तर खान उम्र 28 वर्ष . शहबाज खान उम्र 22 वर्ष व समताज खान उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी सांई टांगर टोली चौकी लोदाम थाना जशपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये पिकअप वाहन जिसे आरोपियों द्वारा काटकर टुकड़ा-टुकड़ा कर दिया था बरामद किया गया। आरोपियों को दिनांक 21.जुलाई.22 को गिरफतार कर चोरी के माल के साथ थाना लाया गया। प्रकरण में धारा 120 बी एवं 427 भादवि जोड़ी गई।

Advertisement


आरोपियों द्वारा घटनाकारित करना पाये जाने पर सभी आरोपीयों को दिनांक 22.जुलाई.22 को माननीय न्यायायल पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button