Uncategorized

श्रीलंका में पेट्रोल ₹470 और डीजल ₹460 प्रति लीटर में मिल रहा

(शशि कोन्हेर) : आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका ने दो महीने में तीसरी बार ईंधन की कीमतों में भारी वृद्धि कर महंगाई की मार झेल रही देश की जनता पर और भार लाद दिया है। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 50 व डीजल में 60 श्रीलंकाई रुपये की बढ़ोतरी की है।

ताजा घोषणा से पेट्रोल की कीमत 470 श्रीलंकाई रुपये और डीजल की 460 श्रीलंकाई रुपये हो गई है। इस बीच, ईंधन की कमी से अगले सप्ताह तक सीमित फिलिंग स्टेशनों तक ही आपूर्ति होगी।

19 अप्रैल से ईंधन की कीमतों में यह तीसरी वृद्धि


सरकार नियंत्रित सीलोन पेट्रोलियम कारपोरेशन (सीपीसी) ने ईंधन की बढ़ी दरें रविवार से लागू होने की पुष्टि की है। वहीं, श्रीलंका आइओसी ने भी इसी अनुपात में बढ़ोतरी की है। इससे पहले 24 मई को पेट्रोल की कीमतों में 24 प्रतिशत और डीजल में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। 19 अप्रैल से ईंधन की कीमतों में यह तीसरी वृद्धि है।

ऊर्जा मंत्री कंचन विजसेकरा ने ट्वीट कर कहा, मुझे खेद है कि सीपीसी ने मुझे बताया था कि आपूर्तिकर्ताओं ने इसी सप्ताह तक पेट्रोलियम, डीजल पहुंचने की पुष्टि की थी, लेकिन बाद में लाजिस्टिक आदि कारणों का हवाला देते हुए समय पर आपूर्ति पूरा करने में असमर्थता व्यक्त की।

मंत्री ने कहा कि अगली खेप पहुंचने तक सार्वजनिक परिवहन, बिजली उत्पादन और उद्योगों को प्राथमिकता के आधार पर ईंधन उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि अगले सप्ताह तक सीमित फिलिंग स्टेशनों को ईंधन की आपूर्ति होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button