विदेश

अपने ही गोला बारूद भंडार पर जा गिरी, पाकिस्तान की मिसाइल…भयंकर धमाके..!

(शशि कोन्हेर) : उत्तरी पाकिस्तानी शहर सियालकोट में एक भीषण विस्फोट होने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार विस्फोट इतना तेज था की उसकी आवाज कई दूर तक सुनाई दी। उत्तरी पाकिस्तान के सियालकोट सैन्य अड्डे पर कई विस्फोट हुए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह एक गोला बारूद भंडारण क्षेत्र है जहां यह विस्फोट हुए हैं। वहां इस समय एक बड़ी आग जल रही है लेकिन अभी तक कारण का पता नहीं लगा है।

सेना की चूक, अपनी ही मिसाइल बेकाबू हुई

कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी सेना ने इस घटना पर अपना आधिकारिक बयान जारी किया है। जानकारी के अनुसार सेना की एक मिसाइल पीएल-15 के परीक्षण के दौरान यह हादसा हुआ है। बता दें कि ये परीक्षण पूरी तरह फेल रहा और यह मिसाइल बेकाबू होकर सियालकोट में जा गिरी। अभी तक की जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

गोला बारूद की मौजूदगी के चलते हुए कई विस्फोट

रिपोर्टों के अनुसार मिलिट्री बेस में गोला बारूद का स्टोरेज किया जाता था। इसी गोला बारूद की मौजूदगी के चलते वहां लगातार कई विस्फोट सुनाई दिए हैं। वहां की मीडिया के अनुसार कई लोगों ने इसको अपनी आंखों से होते हुए देखा और सोशल मीडिया पर भी इसकी वीडियो चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button