देश

अब पेट्रोल पम्पो में 8 घण्टे ही मिलेंगे पेट्रोल-डीजल….4500 पंप सूखने की कगार पर

नई दिल्ली – रूस-यूक्रेन जंग का असर अब भारत पर भी साफ दिखने लगा है। आम जनता पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत से परेशान है। इसी बीच अब एक बार फिर देश में नया संकट शुरू होने जा रहा है। दरअसल, देश के दो नामी तेल कंपनियों ने घाटा कम करने के लिए तेल की राशनिंग शुरू कर दी है। HPCL और BPCL ने सेल्स ऑफिसर पेट्रोल पंप संचालकों को तेल की सेल घटाने के निर्देश दे रहे है। कंपनियों ने निर्देश दिया है कि बस 8 घंटे ही पेट्रोल की बिक्री करें। रात 9 बजे के बाद पेट्रोल-डीजल की बिक्री नहीं की जाए।

Advertisement

तेल कंपनियों के इस कदम से राजस्थान के 6700 पंप में से 4500 पंप सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं, 11 जून को दूसरा शनिवार व 12 जून को रविवार होने के कारण तेल डिपो बंद रहे। इसके अलावा, रिलायंस व एस्सार के पंप पर तेल की बिक्री ही नहीं हो रही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BPCL के डिपो इंचार्ज का कहना है कि वैश्विक संकट होने से कारण ये हाल है।

Advertisement
Advertisement


आम जनता पहले ही पेट्रोल-डीजल की बढती महंगाई से परेशान थी, इसके बाद तेल की किल्लत ने उन्हें और परेशान कर दिया है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा, ‘HPCL और BPCL अपने डीलर्स को तेल की सप्लाई नहीं दे रहे हैं। HPCL के सीएमडी डॉ। पुष्प कुमार जोशी, BPCL के कार्यकारी निदेशक पीएस रवि को स्थिति से अवगत कराया है, लेकिन फिर भी हालात नहीं सुधरे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button