देश

भारत के खिलाफ नई साजिश, सरी में जुटेंगे पूरे कनाडा के कट्टरपंथी….खालिस्तानियों का नया प्लान

(शशि कोन्हेर) : खालिस्तानी मंसूबों के साथ कनाडा में फिर भारत के खिलाफ साजिश की जा रही है। खबर है कि खालिस्तान समर्थकों ने सरी शहर में बड़ी रैली का आह्वान किया है। कहा जा रहा है कि चरमपंथी इस दौरान भारत के खिलाफ अगली योजना तैयार कर सकते हैं। खास बात है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की सरी में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि रविवार को सरी में चरमपंथी समूह एक और रैली निकाल सकते हैं। खास बात है कि ये सब ऐसे समय हो रहा है, जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद दोनों देशों में रिश्ते तल्ख हो गए हैं। कहा जा रहा है कि खालिस्तान समर्थक इस रैली में पूरे कनाडा से सिख कट्टरपंथियों को बुलाने की तैयारी कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि कट्टरपंथियों का समूह एकजुट होगा और भारत के खिलाफ बात करेगा। साथ ही इस दौरान आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। बीते मंगलवार को भी वैंकूवर, टोरंटो समेत कनाडा के कई शहरों में भारतीय मिशनों के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने प्रदर्शन किए थे।


हाल ही में कनाडाई संसद में ट्रूडो ने कहा था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ हो सकता है। इससे जुड़े विश्वनीय सबूत हैं, जिनकी कनाडा की एजेंसियां जांच कर रही हैं। उन्होंने भारत से जांच में सहयोग करने के लिए कहा था। हालांकि, अब ट्रूडो का कहना है कि वह भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं। साथ ही उन्होंने जांच में सहयोग की मांग को भी दोहराया।


आरोप लगाए जाने के बाद ट्रूडो सरकार ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को देश छोड़ने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद भारत ने कनाडा में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की। साथ ही भारत ने कनाडा में वीजा सेवाओं पर भी रोक लगा दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button