छत्तीसगढ़

न आंद़ोलन और न आंदोलनकारी.आंदोलन के नाम पर कोन्हेर गार्डन की हरियाली पर महीनों से कब्जा, टेंट हटाने तिलक नगरवासी करेंगे धरना प्रदर्शन

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर में हसदेव के जंगलों को बचाने के नाम पर दिखावे का आंदोलन कर रहे लोग सफल होंगे या नहीं इस बाबत अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

लेकिन इन आंदोलनकारियों ने अपने आंदोलन के नाम पर बिलासपुर शहर के एक प्रमुख उद्यान, कोन्हेर गार्डन की हरियाली पर टेंट गडा कर कब्जा जरूर कर लिया है।वहां हसदेव बचाव के नाम पर लगाया गया टेंट तकरीबन हर दिन पूरा खाली रहता है।

उस पर ना आंदोलनकारी दिखाई देते हैं। और ना ही धरना देने वाले। दिन भर टेंट खाली पड़ा रहता है। लेकिन आंदोलनकारी आंदोलन के बहाने शहर के एक हरे-भरे उद्यान में बेजा कब्जा करने में सफल हो गए हैं।

ऐसा लगता है कि कोन्हेर गार्डन में लगे स्थाई कब्जे वाले टेंट के खिलाफ भी मोहल्ले वालों को अपना टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करना होगा। अन्यथा इस गार्डन में पेड़ पौधे और फव्वारे कम तथा धरना आंदोलन वालों के टेंट पंडाल अधिक दिखने लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button