देश

सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही केंद्र सरकार पर साधा निशाना कहा… मजबूत सरकार से सुपर भ्रष्ट प्रणाली पर कड़ी कार्यवाही की उम्मीद

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार को वरुण गांधी ने बैंक धोखाधड़ी को लेकर केंद्र पर परोक्ष तंज कसा और कहा कि एक ‘मजबूत सरकार’ से ‘सुपर भ्रष्ट’ प्रणाली पर ‘कड़ी कार्रवाई’ की उम्मीद है।

पूर्व में हुए बैंक धोखाधड़ी की लिस्ट जारी करते हुए वरुण गांधी ने ट्विटर पर हिंदी में लिखा कि विजय माल्या: 9000 करोड़, नीरव मोदी: 14000 करोड़ ऋषि अग्रवाल: 23000 करोड़। आज जब देश में हर रोज लगभग 14 लोग कर्ज के बोझ तले आत्महत्या कर रहे हैं। एक ‘मजबूत सरकार’ से इस सुपर भ्रष्ट सिस्टम पर ‘कड़ी कार्रवाई’ करने की उम्मीद है।

बता दें कि ऋषि अग्रवाल एबीजी समूह की प्रमुख फर्म एबीजी शिपयार्ड के निदेशक हैं, जिस पर भारतीय स्टेट बैंक सहित 28 बैंकों के 22,842 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का आरोप है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button