Uncategorized

“मोर आवास- मोर अधिकार” पदयात्रा को मिल रहा अपार समर्थन, डॉ.बाधी ने किया कांग्रेस विरोधी लहर चलने का दावा

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर।सोमवार को मस्तूरी के विधायक डा.बांधी द्वारा भुपेश सरकार की जनविरोधी नीति व प्रधानमंत्री आवास से गरीबों को वंचित करने के खिलाफ पदयात्रा का शुभारंभ मस्तूरी विधानसभा के ग्राम ओखर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया। इस पर यात्रा के दौरान रास्तों में छोटी छोटी सभाएं व चौक चौराहों पर नुक्कड सभाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की जनविरोधी नीतियो के खिलाफ लोगों को जानकारी देकर जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं।

बांधी ने अपने वक्तव्य में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित करने के मुद्दे पर भूपेश सरकार को जमकर कोसा और कहा कि भूपेश सरकार ने गरीबों से उनका रहने का अधिकार छीन लिया है। उनके घर का अधिकार छीन लिया है जिसके चलते प्रदेश के बहुत से लोग अपने मकान से वंचित हो गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार मैं की नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के नाम पर केवल पैसों की बंदरबांट की जा रही है। गौठान के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा है जबकि गौमाता सड़क पर है उनकी मौत हो रही है।

मस्तूरी विधायक की पद यात्रा जब विभिन्न ग्रामों से संपर्क करते हुए ठाकुरदेवा पहुंची वहां के ग्रामीणों ने उनके समक्ष एक अजीबोगरीब शिकायत रखी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सरकारी राशन में उन्हें प्लास्टिक का चावल मिला कर दिया जा रहा है। जिसका सैंपल मस्तूरी विधायक ने लेकर तत्काल एसडीएम से चर्चा की। एसडीएम ने इस विषय को तत्काल जांच कराने को कहा है

आज ग्राम ओखर से विधायक के नेतृत्व में पदयात्रा का जैसे ही आगाज हुआ। शुरू से ही भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में इस पदयात्रा में शिरकत की और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए ओखर से निकलकर पदयात्रा गिधपूरी पहुंची। जिसके बाद खपरी ठाकुर देवा ,कुटेला, विद्याडीह , मटिया और सरसेनी में पदयात्रा का समापन हुआ जहां सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए

जगह-जगह ली नुक्कड़ सभाएं

आज पदयात्रा के दौरान मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी नहीं जगह-जगह  नुक्कड़ सभाएं की और भूपेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता को बताया
साथी जनता से इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने में सहयोग की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button