बिलासपुर

मनरेगा कर्मचारियों ने भी बुलंद की आवाज़, भूपेश सरकार को याद दिलाया वादा…..

(नीरज शर्मा) :बिलासपुर – मनरेगा महासंघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर कहा कि उनका भी नियमितीकरण किया जाना चाहिये।उन्होंने सरकार द्वारा किये गए वादे की ओर ध्यानाकर्षण रैली निकालकर यह चेतावनी भी दी, कि अगर अप्रेल माह तक अगर फैसला नही किया गया तो वे कलमबन्द अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

शिक्षा कर्मियों की तरह मनरेगा कर्मचारियों का भी नियमितीकरण किया जाना चाहिए।क्योंकि भूपेश सरकार ने वादा किया था। मगर अब वो इसे भूल गई है।और अगर ऐसा ही चलता रहा तो अप्रेल से कलम बन्द कर हड़ताल करने की चेतावनी दी गई है। सैकड़ों की संख्या में मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को रैली निकाल कर सरकार को उनका किया हुआ वादा याद दिलाया।

उन्होंने रोजगार सहायकों के साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों को भी नियमित किये जाने की मांग की।इस महासंघ के सरंक्षक प्रवीण कुमार लठारे ने कहा कि सरकार ने अगर उनकी मांगे नही मानी तो आने वाले समय मे वे उग्र आंदोलन करेंगे।

वर्तमान में प्रदेश में मनरेगा के लगभग 18 हजार ऐसे कर्मचारी है जिनको नियमित नही किया गया है।हालांकि अब देखना होगा कि महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन पर कब तक सरकार ध्यान देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button