छत्तीसगढ़

अल्प संख्यक मामले के मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया फैज़ाने बाबा सैय्यद इंसान अली शाह कैलेंडर का विमोचन….

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : रायपुर – प्रदेश के स्कूल शिक्षा,आदिम जाति विकास एवं अल्प संख्यक मामले के मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सोमवार को अपने रायपुर निवास स्थित कार्यालय में लुतरा शरीफ से हर वर्ष प्रकाशित होने वाले फ़ैज़ाने बाबा सैय्यद इंसान अली शाह कैलेंडर विमोचन किया। दरगाह के खादिम मोहम्मद उस्मान खान,हाजी मोहम्मद साबिर और हाजी शरीफ खान ने विभागीय मंत्री टेकाम को बताया कि यह कैलेंडर हर वर्ष प्रकाशित किया जाता है इसमें हिंदी,अंग्रेजी के अलावा चांद के हिसाब से उर्दू की तारीखों का उल्लेख रहता है पूरे प्रदेश में यह कैलेंडर अत्यंत लोकप्रिय है क्योंकि इसमें स्लामिक मालूमात वालियों के उर्स की तारीख के अलावा शादी व्याह के मुबारक तारीखों का उल्लेख किया गया है यही कारण है कि फैज़ाने बाबा सैय्यद इंसान अली शाह कैलेंडर का मांग बहुत है हर वर्ष बड़ी संख्या में इस कैलेंडर का निःशुल्क वितरण किया जाता है। मंत्री टेकाम ने कैलेंडर के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया और लुतरा शरीफ दरगाह के बारे में जानकारी खादिमो से लिया । इस अवसर पर छ.ग. एकता हमाल मजदूर संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद इक़बाल हक़,प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री शशिकांत श्रीवास्तव, प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सचिव नवीन जायसवाल,मोहम्मद अनस सहित अन्य उपस्थित थे।

मंत्री मोहम्मद अकबर व अमरजीत भगत को खादिमो ने निशान-ए-लुतरा से सम्मानित किया

छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से खादिमो के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात किया और निशान-ए-लुतरा और फैज़ाने बाबा इंसान अली शाह कैलेंडर देकर सम्मानित किया खादिमो ने दोनों मंत्रियों को लुतरा शरीफ दरगाह आने की दावत दी वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने लुतरा शरीफ दरगाह की व्यवस्था और पर्यावरण उद्यान के बारे में जानकारी ली और दोनों ही मंत्रियों ने जल्द ही हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरगाह आने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button