छत्तीसगढ़

कहता है मौसम विभाग…छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान

(शशि कोन्हेर) : उत्तर भारत में इस समय भारी बारिश का दौर खत्म हो चुका है, लेकिन देश के अन्य कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तरी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में दो सितंबर से फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। यानी कि तीन दिनों के बाद चार राज्यों में मूसलाधार बारिश शुरू होगी। इसके अलावा, दक्षिणी भारत के राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश होगी।

नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो असम, मेघालय में दो और तीन सितंबर को और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने वाली है। पूर्वी भारत की बात करें तो दो सितंबर से हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा, अंडमान और निकोबार में 30 अगस्त से तीन सितंबर के बीच भारी बारिश होने वाली है। मध्य भारत की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, दो और तीन सितंबर को दक्षिणी छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश होगी।

दक्षिण भारत के राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 30 अगस्त और एक सितंबर और केरल में 30 व 31 अगस्त को और तटीय आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में दो और तीन सितंबर को भारी बरसात देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, देश के अन्य हिस्सों में अगले पांच दिनों तक ज्यादा बारिश के आसार नहीं हैं।

केरल में बारिश का दौर फिर लौटा
केरल में करीब एक माह के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है और भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा और एर्नाकुलम जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है। विभाग ने यह भी कहा कि कोट्टायम, पथनमथिट्टा, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। राज्य में एक महीने से अधिक अंतराल के बाद बारिश का दौर लौटा है। इस साल मॉनसून के सीजन में कम बारिश दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button