छत्तीसगढ़

दीवाली के पहले बिजली विभाग का मेंटनेंस शुरू….12 से 17 अक्टूबर तक इतने घण्टे बिजली रहेगी बंद

Advertisement

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ सुशांत सिंह) : बिलासपुर : मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद करने के अलावा भी दूसरे क्षेत्रों में बिजली बंद की जा रही है। इस अघोषित कटौती के कारण लोग गर्मी में बेहाल हो रहे हैं। बिजली विभाग का दीवाली पूर्व मेंटेनेंस शुरू हो चुका है। 12 से 17 अक्टूबर तक सुबह 11 से 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

Advertisement
Advertisement

बिजली वितरण कंपनी ने दीपावली पूर्व सुधार व रखरखाव की तैयारी शुरू कर दी है। 17 अक्टूबर तक अलग-अलग क्षेत्रों में मरम्मत के कार्य होंगे। इस दौरान उन क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चार घंटे बिजली बंद रहेगी। कंपनी का मानना है कि इससे उपभोक्ताओं को असुविधा होगी। लेकिन, एक बार जब मरम्मत हो जाएगी पर्व के दौरान भी बिजली को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। मरम्मत का कार्य आठ अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है।

Advertisement

इसके अलावा अन्य कारणों से भी बिजली बंद हो सकती है । इस दौरान इस क्षेत्र के लोगों को चार घंटा बिजली नहीं मिल पाएगी। मेंटनेंस के अलावा इस बीच अन्य कारणों से भी बिजली बंद हो सकती है। बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री सुरेश जांगड़े ने बताया कि दिवाली पूर्व मेंटनेंस किया जा रहा है, जिसके कारण अलग-अलग इलाकों में बिजली बंद की जा रही है। 12 अक्टूबर को व्यापार विहार, अज्ञेय नगर, क्रांति नगर, विनोबा नगर, डीपूपारा, तारबाहर, व्यापार बिहार, दुर्ग मंदिर, हंसा बिहार, श्रीकांत वर्मा मार्ग, रामा मैग्नेटो माल, गायत्री मंदिर व आसपास इलाके में बिजली बंद रही।13 अक्टूबर को कल्याण बाग फेस 1, राजकिशोर नगर, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, अपोलो चौक, शक्ति चौक, सुभाष कॉलोनी, पोस्ट आफिस, रामकृष्ण नगर मोपका फेस-3  फीडर से संबंधित आप-पास का क्षेत्र की बिजली गुल रहेंगी। वही14 अक्टूबर को मछली पसरा से लेकर गुरुनानक चौक, जगमल चौक, धानमंडी रोड, तोरवा बस्ती, सविवेकानंद नगर, हेमूनगर, शंकर नगर इलाके में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।

Advertisement

15 अक्टूबर : गीतांजली सिटी फेस 1 व 2, स्वर्णिमएरा, प्रगति टावर, प्रगति बिहार, तिरूपति नगर, रिकांडोबस्ती, चिंगराजपारा, अशोक बिहार फेस-2, घासीदेव मंदिर, साइंस कालेज, सब्जी मंडी चांटीडीह, अशोक विहार, सोनगंगा कॉलोनी । 16 अक्टूबर : सूर्या बिहार, बालाजीपुरम, राधिका विहार फेस – 1, 2 एवं 3, बसंत बिहार चौक, सीपत रोड । 17 अक्टूबर : गदा चौक, अटल आवास, हासिंग बोर्ड कॉलोनी, देवरीखुर्द मेन रोड, विजय नगर, ग्रामिण बैंक के आस पास का क्षेत्र । देवरीडीह, संतबहनिया मंदिर, सोनुपान ठेला, रेल रेसीडेंसीमंगल विहार, सामुदायिक स्थास्थ्य केन्द्र, खैर माता, चेकडम, बुटापारा रोड, सफेद खदान, बुटापारा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आस पास का क्षेत्र ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button