राजनांदगांव

खड़गांव पुलिस की अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री निर्माण करने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव—गांव से दूर नाले में छिपकर करते थे अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माण ग्राम सिवनी के बड़े नाला दो मुहनी नदी के किनारे की गई कार्यवाही शराब निर्माण में उपयोग आने वाले जर्मन सिल्वर के बर्तनों को भी जब्त किया गया आरोपीगण संतराम जुरेशिया एवं गोविन्द ऑचला निवासी गण सिवनी के कब्जे से कुल 37 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 5940 रूपये जप्त हुआ।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना खडगांव प्रभारी उप निरी0 नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 28 मार्च को मुखबिर द्वारा ग्राम सिवनी बड़े नाला दो मुहनी नदी के किनारे कुछ लोग कच्ची महुआ से हाथ भट्टी से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु निर्माण करने की सूचना पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था जो आरोपी संतराम जुरेशिया पिता सावसिंह जुरेशिया जाति गोड़ उम्र 29 साल साकिन स्कुलपारा सिवनी एवं गोविन्द ऑचला पिता झरिया राम ऑचला जाति लोहार उम्र 45 साल निवासी बड़ेपारा सिवनी थाना खड़गांव को ग्राम सिवनी से 01 नीला रंग का प्लास्टिक जरीकेन (गेलन) मे करीबन 12 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब निर्माण में प्रयुक्त बर्तन कीमत करीबन 1440 रूपये एवं बड़े नाला नदी पोशावर कछार ग्राम सिवनी से 01 नीला रंग का प्लास्टिक जरीकेन (गेलन) मे करीबन 25 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब निर्माण में प्रयुक्त बर्तन कीमत करीबन 4500 रूपये को बिक्री करने के लिए निर्माण करते पाये जाने से मौके पर विधिवत कार्यवाही कर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई एवं आरोपी को न्यायिक रिमॉड प्राप्त करने हेतु मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री हेतु भण्डारण करने वालों के विरूद्ध आगे भी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त अवैध शराब रेड कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरी. नरेन्द्र कुमार मिश्रा व स्टाफ शामिल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button