एयरपोर्ट को लेकर सांसद अरूण साव का बयान गैर-जिम्मेदाराना
…..अटल श्रीवास्तव
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर 20 मई । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरूण साव का बिलासा दाई केंवट एयरपोर्ट को लेकर दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष एवं शहर के कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एयरपोर्ट की सुविधाओं को लेकर राज्य सरकार के प्रति दिया गया बयान गैर-जिम्मेदाराना हैं।
अटल श्रीवास्तव ने कहा कि सांसद एक जिम्मेदार पद होता हैं, अरूण साव को एयरपोर्ट जाकर राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे रनवे विस्तार का कार्य, नाईट लैंडिंग सुविधा के लिये चल रहें कार्य, ट्रमिंनल बिल्डिग के विस्तार के लिये चल रहे कार्य को देखना चाहिए तब बयान जारी करना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अशासकीय संकल्प के दौरान समुचित राशि की घोषणा की थी, जो आज भी उपलब्ध हैं। सेना से जमीन वापस लेने हेतु पत्र भी रक्षा मंत्रालय को भेजा हैं।
अरूण साव का ये बयान देना कि राज्य सरकार सुविधा बढ़ाये या एयरपोर्ट आॅथोरिटी को सौंप दे उचित नही हैं। सांसद अरूण साव को राज्य सरकार पर आरोप लगाने के पहले केन्द्र सरकार के उदासीन रवैये के बारे में बताना चाहिए कि बिलासपुर एयरपोर्ट उड़ान योजना में शामिल क्यों नहीं हुआ। अरूण साव यह भी जवाब दे।
बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर, बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर हवाई सेवा चालू कर क्यों बंद कर दी गईं। सांसद अरूण साव यह भी बताये कि जब बिलासपुर से दिल्ली हवाई सेवा चल रही हैं तो फिर बिलासपुर से अन्य महानगर हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता के लिए क्यों नही प्रारम्भ हो पा रही हैं।
अटल श्रीवास्वत एवं महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, सदस्य महेश दुबे, नरेन्द्र बोलर ने सांसद अरूण साव से पूछा कि आप बिलासपुर के जनता की प्रतिनिधि हैं या एयरपोर्ट अथोरिटी के प्रतिनिधि हैं? कांग्रेस नेताओं ने अरूण साव के उस बयान पर कड़ी आपत्ति प्रकट की, जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार बिलासा एयरपोर्ट को भारत सरकार के एयरपोर्ट आॅथोरिटी को सौंपने की बात कही हैं। इस बयान से स्पष्ट हो गया हैं।
बिलासपुर एयरपोर्ट पर 4 सी लायसेंस सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार जानबूझकर नहीं किया जा रहा हैं और दबाव बनाया जा रहा है कि राज्य सरकार दबाव में आकर एयरपोर्ट को एआई को सौंप दें।
कांग्रेस नेताओं ने कहा हैं कि बिलासपुर की जनता हवाई सुविधा संघर्ष समिति के बेनर तले पिछले तीन सालों से लगातार आंदोलन कर रही हैं। अरूण साव का बयान जनता के आंदोलन का भी अपमान हैं।