छत्तीसगढ़

बढ़ा सर्दी का सितम जनजीवन प्रभावित

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) इन दिनों  कंपकंपाती ठंड ने फिज़ा को अपने गिरफ्त में ले लिया है  आम जनजीवन सर्दी के सितम से प्रभावित है । तापमान में गिरावट आने से ठंड में इजाफा हुआ है वहीं रोजमर्रा के कामकाज पर भी इसका सीधा असर पड़ने लगा है  कोहरे और चुभती ठंड के जुगलबंदी ने  लोगों के घर से निकलने पर पहरा लगा दिया है। सर्दी पड़ने  कारण  लोग अपने दैनिक कामकाज में भी लेट लतीफ़ पहुंचने लगे हैं। 

Advertisement

घर से निकलना गवारा नहीं समझ रहे। ठंड का तेवर ऐसा कि गर्म कपड़े और अलाव का सहारा  दिन में लेते नजर आ रहे है वहीं घने कोहरे के कारण दिन के उजाले में भी  सड़कों में वाहन लाईट जला कर चल रहे हैं गगन में परवाज़ करने वाले परिंदे भी घना कोहरा के कारण दिशा हीन किसी एक दरख़्त के शाख पर बैठ कोहरे के छटने का इंतजार करते दिखाई देने लगे हैं।

Advertisement

धुंध का ऐसा नजारा पास की वस्तु नज़र नहीं आ रही है।  लिहाजा ठंड भी ऐसा कि ठंड से तपीश के लिए पनह मांग रहीं हैं। कड़कड़ाती सर्दी से पशु पक्षी भी हलकान नजर आने लगे हैं ।

Advertisement

  छाये कोहरे के कारण दिन में भी तकरीबन सप्ताह भर से सूर्य देव का दर्शन दुर्लभ है।  लोगों का मानना है कई सालों बाद इस तरह से सर्दी ने सितम ढाया है।मौसम विभाग की मानें तो  उतरी ठंडी हवा और  दक्षिणी गर्म हवा के आपस में मिलने कारण आसमान में घना कोहरा  बनने से धूप की तपिश बेअसर है ।

तथा पड़ने वाले ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। हवा में सर्द नमी होने से कड़कड़ाती शीत लहर जारी है। आने वाले कुछ दिनों तक ठंड बरकरार रहने काअनुमान लगाया जा रहा है और यदि बारिश हुई तो सर्दी में  इजाफा होने के साथ परेशानी बढ़ने के आसार साफ़ नज़र आने लगे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button