छत्तीसगढ़

बिलासपुर के तोरवा चौक में “श्री गोविंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइफ केयर” का शुभारंभ, अत्याधुनिक उपकरणों के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे अपनी सेवा

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तोरवा गुरुनानक चौक प्राइम लोकेशन पर नवनिर्मित “श्रीगोविंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइफ केयर” हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। डॉक्टर रामकृष्ण भार्गव की माता श्रीमती रुकमणी देवी ने फीता काटकर पारंपरिक रूप से इस सर्व सुविधा युक्त सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया।

इस मौके पर शहर विधायक शैलेश पांडे, महापौर रामशरण यादव, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत से लेकर तमाम बड़े जनप्रतिनिधि और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े चिकित्सक उपस्थित थे।


हटरी चौक जूना बिलासपुर में स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल को विस्तार देते हुए इस नए कलेवर के साथ सर्व सुविधा युक्त भव्य अस्पताल का निर्माण किया गया है, ताकि अंचल के मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी तरह के इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके।

अस्पताल में 4D कलर सोनोग्राफी, कैथ लैब, सीटी स्कैन, 2D इकोकार्डियोग्राफी, मॉड्यूलर ओटी, कार्डियक आईसीयू, वेंटिलेटर, मॉनिटर डिफाइब्रिलेटर विद पेसमेकर, हाईली इक्विप्ड मेडिकल आईसीयू विद इनवेसिव मॉनिटरिंग, सिरिंज पंप, न्यूरो माइक्रोस्कोपिक सर्जरी, ऑंकोलॉजी, कैंसर यूनिट एचआईपी, नी रिप्लेसमेंट सर्जरी जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद होगी।


इस सर्व सुविधायुक्त हॉस्पिटल में डॉक्टर रामकृष्ण कश्यप, डॉ श्रीश मिश्रा, डॉ अभय कुमार ,डॉ नरेश देवांगन, डॉक्टर प्रदीप सोनी, डॉक्टर रितिका गुप्ता, डॉ अजय पीपरसानिया, डॉ स्वप्निल अग्रवाल, डॉ आशीष पुरोहित ,डॉ अभय कुमार, डॉ सत्यप्रकाश, डॉक्टर प्रवीण पटेल, डॉक्टर साहिबा, डॉक्टर कृष्णा, डॉ प्रदीप अग्रवाल, डॉ नीरज तिवारी, डॉ रूजवेल्ट साइमन जैसे तमाम विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवा देंगे।

लाइफ केयर हॉस्पिटल की उसी परंपरा पर अग्रसर
सेवा, साधना और समर्पण के मूल मंत्र के साथ आरंभ इस लाइफ केयर अस्पताल से बिलासपुर ही नहीं बल्कि सीपत, मस्तूरी ,जांजगीर चांपा जैसे एक बड़े इलाके के मरीज एक ही छत के नीचे तमाम चिकित्सा सेवा हासिल कर पाएंगे। उद्घाटन अवसर पर डॉ रामकृष्ण कश्यप ने कहा कि उनका प्रयास है कि तमाम अत्याधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से यहां वे मरीजों को लेटेस्ट चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराए।


00 बधाई देने वालों का दिन भर लगा रहा तांता
बिलासपुर धीरे-धीरे महानगर का रूप ले रहा है जहां की अपनी आवश्यकताएं भी है । बढ़ती आबादी के साथ मेडिकल सुविधा की भी जरूरत महसूस की जा रही है। विस्तार लेते शहर में सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों की भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका और जिम्मेदारी है । उम्मीद की जा सकती है कि श्री गोविंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइफ केयर हॉस्पिटल उसी दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक चिकित्सा , मीडिया और अन्य क्षेत्र के तमाम लोग अस्पताल संचालक टीम को बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंचे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button