देश

पांच राज्यों में चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा….

नई दिल्ली – कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन का कहर पूरे देश मे फैल रहा है, 5 राज्यों में चुनाव होने वाले है, चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, वकील चंदन कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है, याचिका में कहा गया है कि चुनावी राज्यों में हो रही राजनीतिक रैलियों, सभाओं व राजनीतिक पार्टियों द्वारा शुभारंभ समारोह पर रोक लगाई जाए।

कोर्ट में अर्जी दाखिल कर चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई है कि चुनाव आयोग सभी रैलियां वर्चुअल कराने का आदेश दे, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अर्जी में यह भी कहा गया कि चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों को लेकर जो आदेश और गाइडलाइन जारी की है, उसका पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है। बता दें कि बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, भाजपा और समाजवादी पार्टी ने अपनी रैलियों को रद्द कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button