छत्तीसगढ़

श्रावणी सोमवार पर बिलासपुर में आज विशाल और ऐतिहासिक कावड़ यात्रा

(शशि कोन्हेर).: बिलासपुर। बिलासपुर में कल श्रावणी पर आज विशाल कावड़ यात्रा निकाली जानी है। यह कांवड़ यात्रा ऐतिहासिक होगी। आयोजकों के मुताबिक कल सोमवार को सुबह 8 बजे से एकत्रीकरण के लिए आवाहन किया गया है।


9 बजे कावड़ यात्रा छठघाट से अरपा मैया का जल लेकर शुरू होगी। जो तोरवा पुल से गुरु नानक चौक , जगमल चौक , गांधी चौक , जूना बिलासपुर , गोल बाजार , सदर बाजार होते हुए देवकीनंदन चौक पहुंचेगी ।

वहां से प्रताप चौक , पुराना पुल ,हुंडई चौक होते हुए सुभाष चौक सरकंडा पहुंचेगी वहां से नूतन चौक , चौक के आगे नंदेश्वर शिव मंदिर में भोले बाबा को जल अभिषेक किया जाएगा ।

जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवरिया शामिल होंगे ऐसा अनुमान है.. जगह-जगह जल , शरबत और पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का स्वागत किया जाएगा..

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button