बिलासपुर

देखिये वीडियो : भारी वाहनों ने बर्बाद की सड़क…पारस कोल डिपो के खिलाफ ग्रामीणों का भड़का गुस्सा…किया चक्का जाम

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – बिलासपुर से मंगला होते हुए घूटकू तक जाने वाली सड़क भारी वाहनों के कारण जगह-जगह उखड़ कर बर्बाद सी हो गई है। घुटकू से लेकर घानापार और उसके आसपास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण बाइक सवारों समेत लोगों का आना जाना जोखिम भरा और मुश्किल हो गया है। इसी मार्ग पर स्थित पारस कोल डिपो के कारण हर दिन बड़ी संख्या में आवाजाही करने वाले भारी वाहनों का सड़क की इस बर्बादी में सबसे प्रमुख खलनायकी रोल रहा है। इसे लेकर पारस कोल डिपो के खिलाफ भी ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया है। आज सुबह से घानापार के लोगों ने बड़ी संख्या में सड़क पर एक का जाम कर दिया है। चक्का जाम की सूचना मिलने पर कोनी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। चक्का जाम करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की तत्काल स्थाई मरम्मत की जाए और वही पारस कोल डिपो को वहां से हटाया जाए। जिससे भारी वाहनों की आवाजाही बंद होगी और सड़क की हालत भी और अधिक खराब होने से बचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button