विदेश

‘वह देशभक्त हैं’ : रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने विदेश नीति को लेकर की पीएम मोदी की तारीफ

(शशि कोन्हेर) : मास्को – रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वाल्डाई डिस्कशन क्लब में अपने वार्षिक संबोधन में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वतंत्र विदेश नीति की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में उनके नेतृत्व में बहुत कुछ किया गया है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को देशभक्त भी कहा. रॉयटर्स ने उनके बयान के अनुवाद में लिखा, पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत कुछ किया गया है. वह अपने देश के देशभक्त हैं. ‘मेक इन इंडिया’ का उनका विचार आर्थिक और नैतिकता दोनों में मायने रखता है. भविष्य भारत का है, इस पर गर्व हो सकता है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है.”

Advertisement


भारत के विकास को- ब्रिटिश उपनिवेश से आधुनिक राज्य तक, जबरदस्त बताते हुए रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि लगभग 1.5 बिलियन लोग और निश्चित विकास परिणाम सभी को भारत के सम्मान और प्रशंसा का कारण देते हैं.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने भारत और रूस के बीच संबंधों को विशेष बताया और कहा “हमारे पास कभी भी कोई मुश्किल मुद्दा नहीं था और हमने एक-दूसरे का समर्थन किया और यह अभी भी हो रहा है. मुझे यकीन है कि यह भविष्य में भी होगा”.

Advertisement

पुतिन ने इस बात पर भी जोर दिया कि पीएम मोदी ने उनसे उर्वरकों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कहा है जो भारतीय कृषि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा “हमने वॉल्यूम में 7.6 गुना वृद्धि की है. कृषि में व्यापार लगभग दोगुना हो गया है.”

Advertisement

बता दें रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया था. रूस-यूक्रेन युद्ध आज भी जारी है और इस मुद्दे पर भारत ने अपने आपको निष्पक्ष रखा है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button