खेल

रोहित की जगह हार्दिक पांड्या बन सकते हैं सीमित ओवरों के कप्तान

(शशि कोन्हेर) :  नई दिल्ली : आलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का अगला वनडे और टी-20 कप्तान बनाया जा सकता है। बुधवार को हुई शीर्ष परिषद की बैठक में हालांकि, कप्तानी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन हाल में बीसीसीआइ के कुछ पदाधिकारी मिले थे। जहां इस बात पर चर्चा हुई की क्या सफेद गेंद की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है?

हार्दिक का टी-20 कप्तान बनना तय
बता दें कि नई चयनसमिति के आने के बाद हार्दिक का टी-20 कप्तान बनना तय है। हार्दिक को वनडे और टी-20 दोनों का कप्तान बनाने में सिर्फ एक पेच है कि क्या उनकी फिटनेस ऐसी है कि वह लगातार दो प्रारूप खेल सकते हैं, क्योंकि टेस्ट तो वह बमुश्किल ही खेलेंगे या नहीं खेलेंगे। पांड्या से भी इस बारे में बात की गई है। अब वह बताएंगे कि क्या वह लगातार दो प्रारूप में खेल सकते हैं या नहीं।

कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
तीन अलग-अलग प्रारूप में तीन अलग-अलग टीमों को लेकर भी पहले चर्चा हुई है, जिसमें तीन अलग-अलग कप्तान या सफेद गेंद का एक और लाल गेंद का एक कप्तान हो सकता है। हार्दिक ने इस साल अपनी कप्तानी गुजरात टाइटंस को आइपीएल का खिताब दिलाया था। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया इस साल आस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल में ही बाहर हो गई थी और तभी से इस बात की संभावना जताई जाने लगी थी कि भारतीय टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button