देश

राज्यपाल मलिक ने दी चेतावनी…अभी किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ,यदि मांगे नहीं मानी गईं तो फिर उठ खड़ा होगा किसान..!

जोधपुर । मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक मारवाड़ जाट महासभा के कार्यक्रम में शिरकत करने जोधपुर पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दे पर भी मंच से खूब बात कही। कई अनछुए पहलुओं को समाज के सामने रखते हुए स्पष्ट किया कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। यदि मांगे नहीं मानी जाती तो किसान फिर खड़ा हो जाएगा। मंच से ही राज्यपाल ने यह स्पष्ट किया कि मैं दिल्ली सरकार के विरोध में नहीं हूं, लेकिन किसान आंदोलन में किसानों को दबाकर नहीं रखा जा सकता। किसान अपना हक लेना भली-भांति जानते हैं। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो यह आंदोलन फिर से शुरू होगा। खुद की मांगों को प्रमुखता से उठाने की पैरवी करने वाले मलिक ने इसी तरह अनुच्छेद 370 पर भी कश्मीर के तीनों मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल कर शांतिपूर्ण सभी काम बिना अनहोनी के संपन्न करने की बात कही।

सेवानिवृत्ति के बाद समाज को एकजुट करेंगे

उन्होंने कहा कि सवाल मेरा नहीं, 700 लोगो की मौत पर किसी ने कुछ नहीं बोला, इसलिए मुझको बोलना पड़ा। प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर बात की तो पांच मिनट में मेरा उनसे झगड़ा हो गया। कार्यक्रम के दौरान किसान आंदोलन का बोलबाला रहा तो मलिक ने भी कहा कि किसानों के बारे में बोलते हुए संदेह रहता है, कही दिल्ली से काल नहीं आ जाए। राज्यपाल रहते हुए छह बार से अधिक तबादले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद समाज को एकजुट करने का काम करूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button