देश

GST के मोर्चे पर मिली खुशखबरी, सितंबर में ₹1.62 लाख करोड़ के पार

(शशि कोंन्हेर) : बीते सितंबर महीने में ग्रॉस गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़ गया है। इस महीने में GST कलेक्शन 1.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। चालू वित्त वर्ष में यह चौथा महीना है जब टैक्स कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।

कितना रहा कलेक्शन
सितंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,62,712 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 29,818 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 37,657 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी 83,623 करोड़ रुपये और सेस 11,613 करोड़ रुपये था।

पिछले साल इतना था कलेक्शन
सितंबर, 2023 में जीएसटी कलेक्शन पिछले साल के इसी महीने के 1.47 लाख करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत अधिक रहा।

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया, ”समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व सालाना आधार पर 14 प्रतिशत अधिक रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में यह चौथी बार है कि ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।”

7 अक्टूबर को बैठक
बता दें कि जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक सात अक्टूबर, 2023 को विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री की अगुवाई वाली जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक दो अक्टूबर को हुई थी। इस बैठक में कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्सेशन में स्पष्टता के लिए जीएसटी कानून में संशोधन को मंजूरी दी गई थी। काउंसिल में राज्यों के मंत्री भी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button