राजनांदगांव

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पैरा मिलेट्री फोर्स के 22 कंपनियां, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न थाना/चौकी/कैम्पों में किया गया तैनात


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – जिले के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 में विधानसभा उपचुनाव निष्पक्ष कराने हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं ज्यादातर क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने से नक्सल गतिविधि पर नजर रखने एवं क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन व सर्चिंग ऑपरेशन करने व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं मतदान केन्द्रों तक ऑबजर्वर, चुनाव दल की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है इसी परिप्रेक्ष्य में पैरामिलेट्री फोर्स (सी.आर.पी.एफ. की 09 कम्पनी, बी.एस.एफ. की 05 कम्पनी, एस.एस.बी. की 04 कम्पनी, आई.टी.बी.पी. की 04 कम्पनी) कुल 22 अतिरिक्त कंपनी राजनांदगांव पहुंच चुकी है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा इन अर्धसैनिक बलों के आला अधिकारियों की मीटिंग लेकर क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के बारे में व नक्सल गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही उपचुनाव के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उनकी भूमिका से अवगत कराते हुए समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button