रायपुर

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत 19 जुलाई को गरियाबंद जिले के दौरे पर, अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की करेंगे समीक्षा

रायपुर – खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत 19 जुलाई को प्रभार जिले गरियाबंद के दौरे पर रहेंगे। श्री भगत मंगलवार को सबेरे 10.30 बजे सरगुजा कुटीर पुरैना रायपुर से कार द्वारा गरियाबंद जिले के भूतेश्वर नाथ मंदिर जाएंगे। वे वहां भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए आर्शीवाद लेंगे। श्री भगत इसके बाद दोपहर 12.05 बजे से दोपहर 1.55 बजे तक गरियाबंद जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। श्री भगत इसके बाद दोपहर 2 से 3 बजे के मध्य सर्किट हाऊस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात करेंगे। मंत्री श्री भगत इसके बाद रायपुर लौट आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button