अंतरराष्ट्रीय

टेक्सास के स्कूलों में गोलियां बरसीं, 18 बच्चों और 3 वयस्कों की मौत…

(शशि कोन्हेर) : अमेरिका के टेक्सास में दिल को झकझोर देने वाली घटना घटी है। दक्षिण टेक्सास के राब प्राथमिक विद्यालय में गोलीबारी में 18 बच्चों और 3 वयस्कों की मौत हो गई। शूटर की उम्र 18 साल बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान शूटर मारा जा चुका है। यह जानकारी टेक्सास के गवर्नर (राज्यपाल) ग्रेग एबाट ने दी है। गवर्नर के मुताबिक, 2012 सैंडी हुक प्राथमिक विद्यालय की शूटिंग के बाद यह सबसे घातक स्कूल शूटिंग है। यह घटना  उवाल्डे, टेक्सास में घटी है, जो एक छोटा शहर है, जिसमें 20,000 से अधिक लोग नहीं रहते हैं।

Advertisement

एबाट ने कहा कि बंदूकधारी एक बंदूक और राइफल लेकर उवालदे के राब एलीमेंट्री स्कूल में दाखिल हुआ था। शूटर उस समुदाय का निवासी था जो सैन एंटोनियो से लगभग 85 मील (135 किलोमीटर) पश्चिम में है। बता दें कि राब एलीमेंट्री स्कूल में सिर्फ 600 से कम छात्रों का नामांकन है।

Advertisement

बाइडन ने गोलीबारी की घटना पर शोक जताते हुए व्हाइट हाउस और दूसरे सार्वजनिक भवनों में अमेरिकी राष्ट्र ध्वज को 28 मई,सूर्यास्त तक आधे फहराने (Half Staff) के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अमेरिका के सभी दूतावासों, विरासतों, कांसुलर कार्यालयों और सामूहिक कार्यालयों में अमेरिकी राष्ट्र ध्वज को 28 मई,सूर्सास्त तक आधे फहराए जाएंगे।

Advertisement

गवर्नर और उनकी पत्नी ने किया शोक व्यक्त

Advertisement

टेक्सास में सामूहिक गोलीबारी पर, गवर्नर ग्रेग एबाट ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया था कि पूरे टेक्सास के लोग इस मूर्खतापूर्ण अपराध के पीड़ितों और उवाल्डे समुदाय के लिए शोक मना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सेसिलिया (एबाट की पत्नी) और मैं इस भीषण नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं और टेक्सस के सभी लोग एक साथ मिलकर पीड़ितों के सहयोग के लिए आगे आएं। उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी सुरक्षाकर्मी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अंततः राब एलीमेंट्री स्कूल को सुरक्षित करने के लिए काम किया।’

Advertisement


बता दें कि राष्ट्र ध्वज आधा फहराने का कार्य ‘पीड़ितो को श्रद्धांजलि देने के रूप में’ किया जा रहा है। इस घटना पर व्हाइट हाउस की नई प्रेस सचिव कारीन जीन-पियरे ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को टेक्सास में स्कूल में हुई गोलीबारी की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति बिडेन को टेक्सास में प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी की भयावह खबर के बारे में जानकारी दी गई है और जानकारी उपलब्ध होने पर उन्हें नियमित रूप से जानकारी दी जाती रहेगी।’

न्यू यार्क में भी हुई थी गोलीबारी

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक बंदूकधारी ने बफेलो, न्यूयार्क में एक सुपरमार्केट में गोलियां चलाई, जिसमें 10 श्र्वेत दुकानदारों और श्रमिकों की मौत हो गई, जिसे अधिकारियों ने घृणा अपराध के रूप में वर्णित किया है। बता दें कि उवाल्डे ( में लगभग 16,000 लोगों का घर है। यह शहर मेक्सिको की सीमा से लगभग 75 मील दूर है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button