देश

राजपूत करणी सेना की बैठक में फायरिंग, प्रदेश अध्यक्ष को रीढ़ की हड्डी में लगी गोली….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : उदयपुर में रविवार को बड़ी घटना सामने आई. यहां एक कार्यक्रम के दौरान श्री राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह पर फायरिंग हुई. यही नहीं, फायरिंग के बाद आरोपी को वहीं उपस्थित भीड़ ने दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी. वहीं से पुलिस की एक जीप गुजर रही थी, जिसमें बैठे अधिकारी और जवानों ने भीड़ में से आरोपी को निकाला और थाने ले गए.

Advertisement
Advertisement

यह घटना शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के बीएन यूनिवर्सिटी में हुई है, जहां पर राजपूत करणी सेवा की एक सभा चल रही थी. घायल प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को निजी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

उदयपुर में यह हुई घटना
श्री राजपूत करणी सेना के बड़गांव तहसील जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह मोजावत ने बताया कि 23 सितंबर को राजपूत करणी सेना का स्थापना दिवस हैं. उसी की तैयारी और 17 सूत्रीय सरकार से मांगों को लेकर बीएन यूनिवर्सिटी के कुम्भा सभागार में बैठक चल रही थी. बैठक के बाद में जलपान किया जा रहा था. उसी समय दिग्विजय सिंह बाठेड़ा जो उदयपुर जिले के ही रहने वाले हैं, उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाडिया के से फायरिंग कर दी.

Advertisement

इससे उनके रीढ़ की हड्डी में गोली लगी. दिग्विजय सिंह बाठेड़ा पहले जिलाध्यक्ष थे. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक रूप से यह सामने आया है कि दिग्विजय सिंह बाठेड़ा को जिलाध्यक्ष पद से हटाया गया गया. इसी बात का गुस्सा उसके अंदर था. इसी कारण फायरिंग की गई. हालांकि अभी आरोपी दिग्विजय सिंह से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने आरोपी को भीड़ से निकाला बाहर
दरअसल, एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भीड़ आरोपी की बेरहमी से पिटाई कर रही है और उसी बीच पुलिस आरोपी को छुड़ाकर निकाल के गई. यह पुलिस घटना की सूचना पर नहीं पहुंची. उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गोगुंदा थाना है. उसी थाने के थानाधिकारी शैतान सिंह सहित थाने के दो कांस्टेबल नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दो आरोपियों को मजिस्ट्रेट के पास पेश करने के लिए गए थे. पेश करने का बाद उसे जेल में जमा करने जा रहे थे.

इंस्पेक्टर शैतान सिंह ने एबीपी को बताया कि हमने देखा कि बीएन यूनिवर्सिटी के सामने भीड़ है और आवाजें आ रही हैं. फिर किसी से पूछा तो पता चला कि यहां फायरिंग हुई. दुष्कर्म के आरोपियों के साथ कांस्टेबल को छोड़ा और बाकी कर्मी भीड़ को कंट्रोल करने पहुंचे. भीड़ में से एक युवक के हाथ से बंदूक छीनी और आरोपी को निकाल कर भूपालपुरा थाने लाया गया.

पुलिस ने बताई फायरिंग की वजह
प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को उन्हीं के भूतपूर्व पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने आपसी विवाद के चलते पीठ के पास से गोली मार दी. पुराना विवाद यह था कि भंवर सिंह ने आरोपी को उनके पद से बर्कास्त करा दिया था. इसके पीछे क्या वजह थी ये पूछताछ में सामने आएगी. फिलहाल भंवर सिंह को गीतांजली अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. राहत की खबर ये है कि पीड़ित अब खतरे से बाहर है और मुलजिम पुलिस हिरासत में है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button