बिलासपुर

अग्निपथ से बिलासपुर में भी डर, किये गए कड़े सुरक्षा प्रबंध….

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का पिछले कई दिनों से देशभर में जोरदार विरोध हो रहा है. युवाओं के इस विरोध प्रदर्शन से कई राज्यों में स्थिति हिंसक भी होती जा रही है. कई ट्रेनों को जला दिया गया.

रेलवे स्टेशनों को फूंक दिया गया और जमकर तोड़फोड़ की गई. आज इस नई सेना भर्ती योजना के खिलाफ भारत बंद बुलाया गया है. इसे लेकर देश के कई राज्यों में  सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बिहार के 20 जिलों में इंटनेट बंद कर दिया गया है तो वहीं आज 350 ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है. रविवार को भी 362 ट्रेनें निरस्त रही थीं, इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में धारा 144 लागू की गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए बिलासपुर जोनल स्टेशन में भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं, रेलवे सुरक्षा बल, जिला पुलिस और जीआरपी की टीम स्टेशन परिसर में तैनात है इसके साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले ट्रेनों का निरंतर जांच किया जा रहा है, छात्र संगठनों के इस आह्वान को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के चप्पे-चप्पे में सशस्त्र बल तैनात किया गया है ताकि यहां शांति व्यवस्था कायम रहे।

बाईट – ऋषि शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, बिलासपुर

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button