देश

संजय सिंह को 5 दिन की ED रिमांड, कोर्ट से निकल कही अत्याचार वाली बात

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को 5 दिनों की रिमांड पर भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत में 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। हालांकि, ईडी को महज 5 दिनों की रिमांड मिली है। अदालत में संजय सिंह को लेकर सुनवाई के दौरान वकील ने अपना पक्ष रखा।

संजय सिंह की और से अदालत में मौजूद मोहित माथुर ने कहा, इस मामले में जांच जारी है और कभी खत्म नहीं होगी। मोहित माथुर ने आगे कहा, ‘दिनेश अरोड़ा इस मामले में मुख्य आरोप है, उसे पहले इन्हीं एजेंसियों ने आरोपी के तौर पर पकड़ा था। बाद में वह मामले में सरकारी गवाह बन गया। रिमांड पर भेजे जाने के बाद संजय सिंह ने कहा कि यह झूठा और आधारहीन केस है। हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे। आप सांसद अब 10 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे।

संजय सिंह ने कहा कि मोदी जितना अत्याचार करें, कोई दिक्कत नहीं। अदालत का फैसला आने से पहले AAP सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा था, ‘फैसला अभी सुरक्षित है, अभी परिणाम आ जाएगा। मेरा अनुमान है कि रिमांड 1 हफ्ते की होगी।’ इससे पहले संजय सिंह की रिमांड पर सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत में कहा कि संजय सिंह का डिजिटल सबूतों से आमना-सामना कराना है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले कहा, ‘ये लोग सारे झूठे केस लगा रहे हैं। इतने केस लगा लिए, इतनी जांच कर ली लेकिन कुछ निकलता तो है नहीं। इस जांच-जांच के खेल में सबका समय खराब होता है।’ इससे पहले आप सांसद संजय सिंह जब राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे तब इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री चुनाव हार रहे हैं, इसलिए ऐसा करवा रहे हैं।

इससे पहले दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह के आवास पर कई घंटों तक छापेमारी की थी। इस छापेमारी के बाद आप सांसद को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस कथित घोटाले में आम आदमी पार्टी के एक और नेता मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button