राजनांदगांव

डॉ. रमन ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर जारी किया आरोप पत्र….


(उदय मिश्रा) : राजनांदगाँव/खैरागढ़ – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने खैरागढ़ उपचुनाव पर प्रेसवार्ता ली।प्रेसवार्ता मे कांग्रेस के प्रति आरोप पत्र किया जारी ।उन्होंने कहा कि 3 साल 6 महीनो मे खैरागढ़ के निवासियों के साथ छल किया गया है ।साढ़े 3 साल बाद खैरागढ़ को जिला बनाने का घोषणा करना गलत। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ के जनता से डरते क्यों हैं, नगर पालिका चुनाव मे खैरागढ़ जिला बनाने की पहले ही घोषणा कर चुके थे और 6 पार्षद हार रहे थे लेकिन दल बल के साथ 1-1 वोट से जीताये है, कांग्रेस ने सर्वे किया जिसमे वे 30 हजार वोट से हार रहे हैं इसलिए खैरागढ़ के लोगों को लालच देने का काम कर रहे हैं ।एक भी आत्मानंद स्कूल खैरागढ़ मे नही खुला। 25 बिंदुओं का आरोप पत्र जारी किया।भाजपा ने निर्माण कार्य किया है जहा कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार सिर्फ 100 रूपये नाम करण का काम कर रही है। जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड बनाकर हम जनता के पास जाएगे 3 साल और 15 सालो के कार्यो की तुलना जनता करेगी। उपचुनाव को कांग्रेस सेमीफाइनल कहती है भाजपा सेमीफाइनल जीत रही है और आने वाले चुनाव में फाइनल मुकाबले का मैच भी जीतेंगे। डॉ. रमन ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी चापलूसी बंद करे नही तो खैर नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button