खेल

23 चौके 9 छक्के 123 बाल में डबल सेंचुरी.. शतक वीर ईशान किशन ने की बांग्लादेश की यादगार ठुकाई

(शशि कोन्हेर) : बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने इतिहास रच दिया है. ईशान किशन ने यहां दोहरा शतक जड़ दिया और बांग्लादेशी बॉलिंग के परखच्चे उड़ा दिए. ईशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

ईशान किशन ने 126 बॉल में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के जमाए. ईशान ने करीब 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस ऐतिहासिक पारी में ईशान किशन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

दोहरा शतक जड़ने के कुछ देर बाद ही ईशान किशन आउट हो गए और उनकी पारी 210 के स्कोर पर खत्म हुई. ईशान ने 131 बॉल में 210 रन बनाए, जिसमें 24 चौके, 10 छक्के शामिल रहे. वनडे क्रिकेट में भारत के लिए वह किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

रोहित के बाहर होने की वजह से मिला मौका
बता दें कि टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, इसी वजह से ईशान किशन को प्लेइंग-11 में जगह मिली. ईशान ने इस मौके का फायदा उठाया और शुरुआत से ही बांग्लादेशी बॉलर्स पर टूट पड़े. 24 साल के ईशान किशन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 9 ही वनडे मैच खेले हैं (इस मुकाबले से पहले), जिनमें उनके नाम 267 रन दर्ज थे.

विराट कोहली के साथ बनाया रिकॉर्ड
ईशान किशन और विराट कोहली की जोड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास बनाया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी हुई, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है. रनों के हिसाब से यह भारत की किसी भी विकेट के लिए तीसरी बड़ी पार्टनरशिप है, जबकि वनडे क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए यह चौथी बड़ी पार्टनरशिप है.

दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप (वनडे क्रिकेट)

•    क्रिस गेल-सैम्युल्स- 372 रन, वेस्टइंडीज़ नाम जिम्बाब्वे 2015
•    सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़- 331 रन, भारत बनाम न्यूजीलैंड 1999
•    सौरव गांगुली-राहुल द्रविड़- 318 रन, भारत बनाम श्रीलंका 1999
•    ईशान किशन-विराट कोहली- 290 रन, भारत बनाम बांग्लादेश 2022

रनों के हिसाब से भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप (वनडे क्रिकेट)

•    331 रन- सचिन-द्रविड़ (भारत बनाम न्यूजीलैंड, 1999)
•    318 रन- गांगुली-द्रविड़ (भारत बनाम श्रीलंका, 1999)
•    290 रन- ईशान-कोहली (भारत बनाम बांग्लादेश, 2022)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button