छत्तीसगढ़बिलासपुर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली कांग्रेस की संयुक्त बैठक

बिलासपुर: ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण) की संयुक्त बैठक 20 जुलाई को कांग्रेस भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री योगेंद्र सिंह योगी ने ली ,जिसमे सभी ब्लाक निर्वाचन अधिकारी भी शामिल हुए ।

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि श्री योगी जी को संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है,उन्हें कई बार निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है ,पार्टी ने उनकी योग्यता और समर्पण के कारण पुनः उन्हें बिलासपुर जिले का निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है,जिसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे,
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि स्वतन्त्रता की  75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा वार 75 किलोमीटर पदयात्रा करने का निर्णय लिया है ।

ब्लाक अध्यक्षगण शीघ्र ही रोडमैप बनाकर भेजे ,साथ ही 21 जुलाई को रायपुर में ईडी कार्यालय का घेराव है और 22 जुलाई को जिलास्तर पर धरना है ,जिसमे अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसजन शामिल हो ।  डी आरओ श्री योगेंद्र सिंह योगी ने कहा कि हम सब कांग्रेस के समर्पित सिपाही है,जिसने देश को आज़ादी दिलाई, आज देश मे तानाशाही शासन है जो अपने पद लोलुपता ल कारण देश को जात-पात, सम्प्रदाय,धर्म के नाम पर लड़ा रहा है ,जबकि कांग्रेस  भाईचारा पर विश्वास करती है ,ऐसे देश तोड़ने वाली ताकतों से हमे मिलकर लड़ना है ।

उन्होंने कहा कि संघर्षशील  कार्यकर्ताओ का सम्मान होता है ,अपने एक लाख डिजिटल सदस्य बनाकर बड़ी उपलब्धि हासिल किया है ,कांग्रेस में न कोई छोटा और न कोई बड़ा कार्यकर्ता होता है,सभी का सम्मान एक बार है ,सभी कार्यकर्ता राहुल जी है ,सभी कार्यकर्ता सोनिया जी है ।

क्योंकि हम सब कांग्रेस के लिए काम करते है ,मैं जिऊँगा कांग्रेस में और मरूँगा कांग्रेस में ,कांग्रेस में आम सहमति से निर्णय हो पर जहां असहमति हो वहां प्रक्रिया के तहत होगा ,सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओ को उनकी क्षमता और सक्रियता के आधार पर पद मिलता है और मिलेगा ।कांग्रेस बलिदानी पार्टी है जिसने अपने बड़े बड़े नेता को खोया है ,जबकि भाजपा खरीद फरोख्त और लड़ाने झगड़ाने पर विश्वास करने वाली पार्टी है ,जिसका जादू ज्यादा दिन नही चलेगा।


प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवस्तब, महापौर रामशरण यादव, प्रमोद नायक,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,ए आईसीसी विष्णु यादव, राजेन्द्र शुक्ला, इकबाल सिंह ,जैत राम खंडे ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, आशीष सिंह,जगजीत सिंह मक्कड़, जोगेंद्र सलूजा,बीआरओ दुर्गा बघेल,जलेश सिंह,राकेश पात्रे, उत्तम वासुदेव,जैतराम खांडे,असद खान,इकबाल सिंह,अजित सिंह ध्याम,विभाष बोस,अजय पटेल,हरदेव पांडेय , रविन्द्र सिंह,राजेन्द्र साहू,दिलीप लहरिया, अभय नारायण राय, ऋषि पांडेय, ज़वेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी,रमेश सूर्या,राजू साहू,श्रीमती गीतांजलि कौशिक,लक्ष्मी साहू,नागेंद्र राय, आदित्य दीक्षित,राजेन्द्र धीवर,रामप्रसाद पैकरा,झगरराम सूर्यवंशी,राजेन्द्र वर्मा, राकेश शर्मा, रामदुलारे रजक,धर्मेंद्र शर्मा,देवेंद्र सिंह,शंकर यादव,नितेश सिंह,सन्तोष दुबे, शिवा मुदलियार,रणजीत खनुज, रमाशंकर बघेल, बनती गुप्ता, मनीष गरेवाल, अनिल सिंह चौहान, रीता मजूमदार, चित्रलेखा कंस्कार,प्रियंका यादव,स्वर्णा शुक्ला, अफरोज खान,अंजु सोनी,सावित्री सोनी ,तृप्ति चंदा,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button