इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा.. कई मंत्री हुए लापता
क्या आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उसे छोड़ देंगे और पाकिस्तान में तख्तापलट हो जाएगा..? इसका जवाब आज मिलने के पूरे आसार हैं। क्योंकि आज का दिन पाकिस्तान के सियासत के लिए बहुत बड़ा दिन है। भाटी अपनी कुर्सी बचाने के लिए इमरान खान हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। लेकिन शायद उन्हें भी अब यह लगने लगा है कि यह मुमकिन नहीं है। कल सोमवार को पाकिस्तान की असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ सकता है। उससे पहले इमरान खान आज इस्लामाबाद में बड़ी रैली करने जा रहे हैं। इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी की पूरी संभावनाएं है लेकिन विपक्ष इमरान खान की विदाई को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। इधर खबर यह भी है कि इमरान खान की कैबिनेट और प्रांतीय सरकारों के 50 मंत्री लापता है। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने इस्तीफा देने के लिए कह दिया है और वह इमरान खान के लाख मना करने के बावजूद मानने को तैयार नहीं है। नवाज शरीफ की बेटी और विपक्ष की नेता मरियम नवाज ने कहा आएगी इमरान भी उठा सकता है। इमरान जा चुका है हम तो बस उसे अलविदा कहने जा रहे हैं।