छत्तीसगढ़

महासमुंद जिले की एक स्कूल में हुआ कोरोना विस्फोट.. 56 बच्चे मिले पॉजिटिव

महासमुंद :  छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच महासमुंद जिले के सरायपाली के ग्राम छिंदपाली में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। स्कूल के 56 बच्चे कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। महासमुंद सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे ने मामले की पुष्टी की है।

बच्चों का इलाज जारी

बताया जा रहा है कि नवादेय विद्यालय छिंदपाली में 25 जुलाई से 1 अगस्त के बीच 56 बच्चे कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन और डॉक्टरों की टीम की देखरेख में बच्चों का इलाज जारी है। वहीं आज हुई जांच में पॉजिटिव बच्चों की संख्या और बढ सकता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल में ही है।

सीएमएचओ ने कहा – सभी बच्चों का इलाज चल रहा, घबराने की बात नहीं

सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे ने कहा कि कोरोना संक्रमित बच्चों का स्कूल में ही इलाज किया जा रहा है। स्कूल के प्रिंसपल को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। कुछ पालक अपने बच्चों को स्कूल से अपने घर ले गए हैं। डॉक्टर की टीम लगातार स्कूल में रहकर संक्रमित बच्चों का इलाज कर रहे हैं। संक्रमित बच्चे ठीक हैं। घबराने की कोई बात नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button