देश

कांग्रेस ने की बड़ी कार्रवाई, छह सालों के लिए इस नेता को किया गया पार्टी से निष्कासित..

लोकसभा चुनाव के पास आने के साथ ही कांग्रेस नेता संजय निरपम  को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन्हें छह सालों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। शिवेसना (यूबीटी) और महाविकास अघाड़ी दल को लेकर पिछले कुछ दिनों से तीखी टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता संजय निरुपम पर कार्रवाई की गई।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों के बाद उन्हें 6 सालों के लिए निष्कासित करने की मंजूरी दे दी है।

मुंबई उत्तर से पूर्व सांसद निरुपम महाविकास अघाड़ी दल के बीच सीट शेयरिंग को लेकर खुश नहीं थे। वो लगातार इस बात को दोहरा रहे थे कि शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। वो कांग्रेस आलाकमान से एमवीए गठबंधन तोड़ने की सलाह दे चुके थे।

शिवसेना (यूबीटी) द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर भी उन्होंने एतराज जाहिर किया था। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से ये गुजराशि की थी कि राज्य में पार्टी को बचाने के लिए इस गठबंधन को तोड़ने की जरूरत है। आर्थिक संकट से गुजर रही पार्टी: संजय निरुपम

कांग्रेस नेता ने बुधवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा था, कॉंग्रेस पार्टी मेरे लिए ज्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट ना करे। बल्कि अपनी बची-खुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे।

वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है। मैंने जो एक हफ्ते की अवधि दी थी,वह आज पूरी हो गई है। कल मैं खुद फैसला ले लूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button