बिलासपुर

शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को रेलवे परिक्षेत्र में की पदयात्रा

(शशि कोन्हेर) : शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा 10 अगस्त को ब्लाक क्रमांक 04 में सांई मन्दिर रेलवे से पदयात्रा निकाली गई ,पदयात्रा के पूर्व सांई मन्दिर में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,विधायक शैलेष पांडेय,महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजीरुद्दीन ने पूजा की ,पश्चात पदयात्रा बुधवारी बाज़ार, बापू नगर, कासिमपारा, हेमुनगर होते हुए गुरु नानक चौक में समाप्त हुई ।

Advertisement


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भाजपा दोहरा चरित्र की पार्टी है ,जो विपक्ष को तोड़ता है और अपने दोस्तों को छलता है ,बिहार की घटना स्वतन्त्रता की इतिहास में दर्ज हो गई जिसमें भाजपा ने अपने ही एलाइंस को खत्म करने का प्लान बनाया ,भाजपा को कभी प्रजातांत्रिक मूल्यों पर विश्वास नही रहा ,हमेशा फुट डालो और स्वार्थ सिद्धि की राह पर चलती रही है।

Advertisement
Advertisement

शहर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में जो वादे किए उसके 80% पूरा किया जा चुका है ,भूपेश सरकार ने आम जनता ,विशेष कर ग्रामीण जनजीवन को ऊपर उठाने के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है ,भूपेश सरकार राजीव गांधी जी के सपने का गांव को गढ़ रहे है ।

Advertisement


महापौर रामशरण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के विकास के लिए अनेक सौगाते दी है ,शिक्षा की स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आत्मानन्द इंग्लिश और हिंदी माध्यम के स्कूल खोले गए जिससे सामान्य और गरीब बच्चे को भी अच्छी मिल सके ।

Advertisement


पदयात्रा में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,विधायक शैलेष पांडेय, महापौर रामशरण यादव,पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,सभापति शेख नजीरुद्दीन,राजेश पांडेय,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,संयोजक राकेश शर्मा,समीर अहमद,ऋषि पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष मोती ठारवानी,राजेश शुक्ला,जावेद मेमन,विनोद साहू, प्रभारी शेखर मुदलियार,नसीम खान  देवेंद्र सिंह,अजय यादव,सुनील सिंह,राकेश सिंह,सांई भास्कर,अब्दुल इब्राहिम,अज़रा खान,सैय्यद निहाल,कमलेश दुबे,उदय सिंह,सीमा पांडेय,सीमा घृतेश, पिंकी बत्रा,अनिता लवहतरे,अन्नपूर्णा ध्रुव,सुदेश नन्दिनी,राम दुलारे रजक ,शहज़ादी कुरैशी,गजेंद्र श्रीवास्तव,मोह हफीज,जितेंद्र पांडेय,आदेश पांडेय,कमल गुप्ता,राज बंजारे,राजा व्यास,संजय यादव,राकेश हंस,राजेन्द्र वर्मा,सुभाष ठाकुर,तजम्मुल हक,सुबोध केसरी,रामशंकर बघेल,शैलेन्द्र जायसवाल, अखिलेश बाजपेयी,सैय्यद इमरान,अनिल शुक्ला,अनिकेत सिंह,शंकर कश्यप,अर्जुन सिंह,जोगेंद्र गोयल,चन्द्रहास केशरवानी,मूर्ति,वेंकट,विजय सिंह,अली,शमशेर मोह,भरत जुर्यनी,उमेश वर्मा,विजय दुबे,इस्लाम खान,हरमेंद्र शुक्ला,महेंद्र यादव,शैल शर्मा,रेखा चौहान,मीरा सिंह,रीना सिंह,नीतीश शर्मा,सतीश गोयल,कासिम अली,ख़यास अहमद,अभिलाष रजक,मनोज शर्मा,सोम प्रधान,राजू नेताम,एम के सिंह,रामशेय यादव,गौतम ,शबनम बेगम,चंचल यादव,साथी लहरे,कमल यादव,आर के बंजारे,राजू गुप्ता,नीलेश मदेवार, पुनाराम कश्यप,सुरेश मानिकपुरी, राजेश जायसवाल, अल्ताफ कुरैशी,अमीन मुगल,सुनील यादव,विक्की यादव,अभय चौहान,अंकुश यादव,इमरान खान,सतीश राव,भरत यादव,अजय काले,राम प्रसाद साहू,मकसूद खान,वापी डे, गणेश रजक,साकेत मिश्रा,सोमनाथ तिवारी,मोह अयूब,भरत जोशी, नवीन वर्मा,अनूप सिन्हा, ब्रम्हदेव सिंह,आदि शामिल हुए ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button