छत्तीसगढ़

हज यात्रा के लिए परिवार सहित रवाना हुए, छत्तीसगढ़ उर्दू मदरसा बोर्ड के सदस्य मुकीम अंसारी

(टेकचंद कारड़ा) तखतपुर – छत्तीसगढ़ उर्दु मदरसा बोर्ड के सदस्य मुकीम अंसारी अपने परिजनों के साथ हज की यात्रा के लिए रवाना हुए। उन्हें शुभकामनाएं परिजनों की ओर से दी गई।


मुस्लिम समाज का पवित्र तीर्थ हज की यात्रा के लिए मुकीम अंसारी अपने परिजनों के साथ रवाना हुए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एक इस्लामिक तीर्थ यात्रा है और हम सभी पवित्र शहर मक्का में जाकर अल्लाह के प्रति आस्था प्रगट करते है मान्यता है कि व्यक्ति को एक बार हज की यात्रा अपने जीवन में जरूर करनी चाहिए।

यह स्त्री या पुरूष जो भी शारीरिक रूप से सक्षम है उसे करने की मान्यता है। इस तीर्थ यात्रा में लाखों लोग शामिल होते है और वहां पर कई प्रकार के आयोजनों में हिस्सा लेते है तथा अपने जीवन को सफल बनाते है।

इस यात्रा में पूरे क्षेत्र की खुशहाली और अमन चैन की दुआं अल्लाह से करेंगे। इस हज यात्रा में उनके साथ अय्युब अंसारी, नदीम अंसारी, आजम खान, सफकत अंसारी, जैनब अंसारी,  आयशा बेगम शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button